Sudarshan Today
Other

चंडीगढ़ में दशहरा की धूम से मनाया गया जिसमें रावण दहन हुआ और लोगों ने बड़ी उत्साह से इसको मनाया गया

जिला ब्यूरो अमित कुमार रिपोर्ट चंडीगढ़

इस बार भी चंडीगढ़ सेक्टर 24 में दशहरे का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है. जहां इस बार सरस्वती रामलीला कमेटी सेक्टर-24 की ओर से रावण के पुतले का दहन किया गया इस बार बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार दशहरा 24अक्टूबर को मनाया गया हर साल इस त्यौहार को चंडीगढ़ में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं, इस बार भी चंडीगढ़ सेक्टर 24 में दशहरे का आयोजन बड़े स्तर पर किया गया है जहां इस बार सरस्वती रामलीला कमेटी सेक्टर-24 मैं रावण के पुतले का दहन किया गया इस बार दशहरे पर रावण इसके साथ ही कुंभकरण और मेघनाद के पुतले कमेटी का यह 34 वां दशहरा उत्सव है.कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पिछले साल 92 फीट केरावण का दहन हुआ था. इस बार रावण के पुतले 100 फीट ऊंचा किया जा गया है रावण का पुतला परंपरा के मुताबिक पुराने जमाने में जो युद्ध हुआ करते थे उसी इतिहास का अनुकरण करते हुए, इस बार यह खास आयोजन किया गया है सरस्वती रामलीला कमेटी के कलाकारों ने अपना सीईओ दिया चेयरमैन हरभजन सिंह प्रधान प्रेम शमी वाइस चेयरमैन राज कुमार सीनियर वॉइस प्रधान जनक राज महा सचिव राजीव चीफ डायरेक्टर अनु पूर्णिमा जॉइंट सीनियर चीफ डायरेक्टर रमेश प्रमोट डायरेक्टर अमित कुमार कोष अध्यक्ष सरदार केवल सिंह और सरस्वती राम लीला कमेटी की ओर से की वीआईपी गेस्ट बुलाए गए चंडीगढ़ पुलिस के एसएससी की कवेअर जीत कौर पंजाब के पुलिस एडीजीपी एक पाण्डे पूर्व केंद्र रेल मंत्री पवन कुमार बंसल बीजेपी के अध्यक्ष संजय टंडन भी मौजूद रहे

Related posts

भगवान को गाय अत्यंत प्रिय है इसलिए गोकुल गए-व्यास पंडित देवब्रत जी शास्त्री

Ravi Sahu

जनवरी में बढ़ सकती है Covid-19 की रफ्तार! भारत सरकार ने कोरोना से निपटने की तैयारी की तेज

Ravi Sahu

चाकघाट थाना प्रभारी फिर सुर्खियों में, फरियादी को धमकाया, आडियो वायरल

Ravi Sahu

समाज कल्याण प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त

asmitakushwaha

थांदला युवा खेल महोत्सव का तेरहवा आयोजन होगा शुरू

Ravi Sahu

संगठनके कार्यकर्ता के ऊपर झूठी रिपोर्ट होने पर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

Ravi Sahu

Leave a Comment