Sudarshan Today
Other

भगवान को गाय अत्यंत प्रिय है इसलिए गोकुल गए-व्यास पंडित देवब्रत जी शास्त्री

संवाददाता रानू जावेद खान 

जबेरा-दमोह

जबेरा विधानसभा के ग्राम मुवार में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में कृष्ण जन्मोत्सव कि कथा सुनाई गई और कथा व्यास पंडित देवब्रत जी शास्त्री ने बताया की भगवान का अवतार समय समय पर होता रहता है भगवान मथुरा के कारागार में जन्म लिया और वहा से वसुदेव जी अपने सिर पर धारण करके गोकुल छोड़ आए इसका मतलब की भगवान ने बताना चाहा की दुनिया कितने ही बड़े बंधन में हो लेकिन जो हमारा सहारा लेता है इसके दुनिया के समस्त बंधन खुल जाते है जैसे वसुदेव जी जब ले जा रहे थे तो हाथों में हथकड़ी पेरो में बेड़ियां डली थी हजारों पहरेदार लगे थे लेकिन जैसे ही वसुदेव जी ने सिर पर धारण किया भगवान का सहारा लिया हाथो के हथकड़ी पैरों की ओर पहरेदार सो गए भगवान का जाने का कारण की जहां पर गौ का कुल होता है लाखों गाय की सेवा होती है भगवान को गाय अत्यंत प्रिय है इसलिए गोकुल गए जैसे ही भगवान का जन्म हुआ पूरा गांव कथा पंडाल में भक्तिमय हो गया और नाचते झूमते लगे और जयकारे लगाते हुए नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आवाज से पंडाल गूंज उठा और बड़े धूम धाम के साथ जन्मोत्सव मनाया गया रात्रिकाल में ग्राम मुढ़ारी से आए भक्तो ने लोक नृत्य दिवारी का गायन करके भक्तो को बड़ा ही आनंद आया नित्य प्रति प्रातः काल पार्थिव शिवलिंग निर्माण भी हो रहा है, कथा यजमान राम सिंह लोधी ने समस्त क्षेत्र वाशियों से कथा श्रवण करने के लिए प्रार्थना की इस दौरान बड़ी संख्या श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related posts

मौसीपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

जवेरा में निकल गई महाकाल की शोभायात्रा  जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया स्वागत

Ravi Sahu

मनासा नगर में स्मार्ट मीटर लगाना हुआ प्रारंभ

Ravi Sahu

किस्को में पवित्र माह ए रमजान के मौके पर दावते इफ़्तार में शामिल हुए मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव

Ravi Sahu

खेरापति मंदिरों में उमड़ी भीड़ लगाया भोग

Ravi Sahu

लाड़ली बहना योजना से उत्साहित महिलाएं बोली-भाजपा को देंगे साथ भाजपा सरकारों ने महिलाओं को बनाया सशक्त-आत्मनिर्भर महिला नेत्रियों ने बैतूल में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा आशीर्वाद

manishtathore

Leave a Comment