Sudarshan Today
जबलपुर

रानी दुर्गावती की स्मृति में रा.से.यों.स्वयंसेवक़ो नें गौरव दिवस मनाया

जबलपुर से सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता शिवानी बेन की रिपोर्ट

जबलपुर/ गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस शुक्रवार को गौरव दिवस 2022 के रूप में जिला प्रशासन एवं नगर निगम जबलपुर नें राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक़ो के साथ मनाया गया। वीरांगना रानी दुर्गावती की समाधि स्थल बारहा नर्रई नाला में आज सुबह कलेक्टर डॉ.टी.इलैयाराजा,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा,नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ,पराग सागर सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किए। अफसरों ने वीरांगना रानी व उनके पुत्र वीर नारायण के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके शौर्य व बलिदान को याद किया। समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद भंवरताल उद्यान में वीरांगना रानी दुर्गावती को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा ने मशाल जलाकर मैराथन धावकों को सौंपा,जो भंवर ताल गार्डन तक गये। भंवरताल गार्डन में भी गौरव दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाद में भंवरताल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मैराथन पहुंची,जहां पर कलेक्टर ने धावकों से मशाल लेकर प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। यहां विभिन्न स्कूलों के होनहार विद्यार्थी भी पहुंचे। लड़कियों ने रानी दुर्गावती की पोशाक पहकर उनकी छवि को प्रस्तुत किया। कई लड़कियों अलग-अलग दुर्गावती की मुद्राओं में नजर आई। कलेक्टर ने छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक प्रो.अशोक कुमार मराठे के नेतृत्व एवं कार्यक्रम अधिकारी मुक्त इकाई डॉ.देवांशु गौतम,प्रदीप सेन,अजय नारायण पटेल,कल्याणी बैरागी के मार्गदर्शन में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत आने वाली विभिन्न रा.से.यों.इकाईयों के स्वयंसेवक़ो नें मानव श्रृंखला बनाकर रानी दुर्गावती क़ो श्रद्धांजलि अर्पित की| कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक़ो में नूर मुहम्मद,अंकित लखेरा,सुयश श्रीवास्तव,शीतल भन्नारिया,मोहम्मद हसनैन बेग,मौसमी गौतम,आकांशा प्रधान,रेनू चौधरी,निखिल गुप्ता,सोनाली सोनी,मधु पटेल,विष्णु कुशवाहा,रश्मि ठाकुर,पार्वती अहिरवार,शिवानी पटेल,अंजलि राय,अनुश्री श्रीवास्तव,वैष्णवी बैरागी,प्रिया सतनामी,सत्यम जैन,खुशी सोनकर,मोनू कुशवाहा,मरियम खान,रश्मि मल्लाह,शिवानी गुप्ता,सृजन बाल्मिकी,शंकर लाल पटेल,प्रीति जायसवाल,नेहा बर्मन,मुस्कान गुप्ता,निक्की विश्वकर्मा,संध्या बर्मन नें सक्रिय सहभागिता की|

Related posts

नि:स्वार्थ भाव के साथ सुधीर सोनू दुबे कर रहे समाज सेवा

Ravi Sahu

उत्कृष्ट कार्य का उत्कृष्ट का सम्मान संघ ने शिक्षा विद कार्य हेतु अभिनन्दन किया

Ravi Sahu

निकाह का झांसा देकर युवक ने भोपाल में किया दो बच्चों की मां के साथ दुष्कर्म

asmitakushwaha

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 350 पाव देशी शराब एवं मोटर सायकिल जप्त

asmitakushwaha

पूजा के फूल तोड़ने जा रही महिला को ट्रक ने कुचला , मौके पर हुई महिला की मौत

Ravi Sahu

जबलपुर होम साइंस कॉलेज में अतिथि विद्वानों को नहीं दिया जा रहा आमंत्रण पत्र,आक्रोशित अतिथि विद्वानों द्वारा किया गया आंदोलन

Ravi Sahu

Leave a Comment