Sudarshan Today
देश

मानवाधिकार सहायता संघ के नव्युक्त पदाधिकारियो को युवाप्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शाहिद खान द्वारा न्युक्ति पत्र दिए गए

संघ का एक ही नारा मानव सेवा धर्म हमारा

संघ प्रधान डॉक्टर सोनुसिंह एवं प्रदेश प्रमुख लोकेंद्र गंगराड़े के मार्गदर्शन से प्रदेश अध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ शाहिद खान के नेतृत्व मे आज दिनांक 26-06-2022 रविवार को मिटिंग रखी गई जिसमे खरगोन जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे । साथ ही संघ प्रदेश प्रमुख लोकेंद्र गंगराड़े ने ऑनलाइन सभी पदाधिकारीयो को अपना मार्गदर्शन दिया ओर सभी को संघ की कार्य शैली बताई। संघ की विचारधारा के बारे मे एवं संघ कीस उद्देश्य के साथ काम कर रहा हे सभी नव्युक्त पदाधिकारीयो को बताया गया। प्रदेश अध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ शाहिद खान ने सिघ्र ही खरगोन मे जिला कार्यालय खोलने का आदेश दिया मोजुद सभी पदाधिकारीयो सिघ्र ही कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। ओर संघ की युनिफार्म केसी हो इस्से भी अवगत कराया गया संघ की युनिफार्म इस प्रकार रहेगी ब्लेक पेंट व्हाइट शर्ट ब्लेक शूज ब्लेक बेल्ट ब्ल्यू केप रहेगी। जल्द ही पुरे जिले भर मे महिला जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही सभी नव्युक्त पदाधिकारियो को प्रदेशअध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ शाहिद खान द्वारा न्युक्ति पत्र सोपे गए सभी सहायक एक मंच पर रहकर मानव सेवा करते हे ओर गरीब असहाय लोगो तक सरकार द्वारा दी गई योजनाओ का लाभ मिल सके इस पर भी विशेष चर्चा की गई।आज की मिटिंग मे प्रदेश अध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ शाहिद खान जिला मीडिया प्रभीरी प्रशांत श्रीवास जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक साजिद पठान अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष समीर शैख खरगोन शहर अध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ सुमित भालसे भिकनगाव विधानसभा अध्यक्ष उमाकांत शर्मा भिकनगाव शहर अध्यक्ष गोविंद शर्मा जिला महासचिव प्रकोष्ठ सोहेल मिर्जा जिला महासचिव इमरान कुरैशी जिला सचिव मोइन मिर्जा कसरावद तहसील महासचिव असलम खान कुछ सदस्य भी मौजूद थे।

Related posts

गोवर्धन थाने के दरबाजे पर धरना देते आम आदमी पार्टी प्रत्याशी

asmitakushwaha

MP School: कक्षा 1 से 8वीं के छात्रों को मिलेगा लाभ, 52 जिलों की होगी रैंकिंग, ऐसे मिलेंगे अंक

Ravi Sahu

ठेकेदार पीएचई विभाग की मिलीभगत से बंद पड़ा नल जल योजना का अधूरा काम

asmitakushwaha

डायट में आयोजित हुआ विश्व पर्यावरण जागरूकता अभियान

Ravi Sahu

दिल्ली बवाल के बाद सीएम योगी का फैसला 4 मई तक पुलिस की सभी छुट्टियां रद्द अनुमति जुलूस नहीं |

asmitakushwaha

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा पहुचे प्राचीन विरुपाक्ष महादेव मंदिर बिलपांक

asmitakushwaha

Leave a Comment