Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

रामानुजनगर का आर ई एस कार्यालय और कार ,दोनों चल रहा ड्राइवर के भरोसे,,,

सुदर्शन टुडे संवाददाता -सुमन्त साहु

सुरजपुर -रामानुजनगर में एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमे एक निजी ड्राइवर आर ई ऐस जैसे महत्वपूर्ण विभाग में एसडीओ के बदले काम कर रहा है,,जनपद कार्यालय में संचालित इस ऑफिस में एसडीओ ने अपने बदले ड्राइवर को पूरा कमान दे रखा है, ऑफिस में एसडीओ का निजी ड्राइवर ही सभी निर्माण कार्यों के फाइलों लेखा जोखा रखता है,एक निजी ड्राईवर के भरोसे पूरे ऑफिस का संचालन करवाया जा रहा है,तो वहीं एक एसडीओ फिल्ड निरिक्षण का बहाना,बनाकर अपने निजी कार्य के लिए हमेशा ऑफिस से गायब रहते है,, वहीं आज जब मीडिया की टीम इस ऑफिस में पहुंची तो फिर उनके आ‌फिस में ड्राइवर ही बैठा मिला,,पूछने पर उसने बताया कि एसडीओ साहब कहा गए है मुझे पता नहीं है,,यहां मैं ही बैठता हूं सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मैं ही यहां का काम करता हूं और बीच- बीच में कभी- कभी एसडीओ साहब आते है फिर चले जाते है। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या कोई जिम्मेदार अधिकारी अपने निजी कार ड्राईवर को अपने ऑफिस की कमान कैसे दे सकता है। वहीं दूसरे तरफ आप लोगों को बता दें की एसडीओ के ऑफिस में नहीं बैठने से कई जनप्रतिनिधि सरपंच, सचिव आए दिन सरकारी योजनाओं के संबंधित काम के लिए परेशान रहते हैं,, वही इस मामले में जानकारी लेने पर रामानुजनगर के एसडीएम ने कहा कि अगर एसडीओ के द्वारा ऐसा किया जाता है तो वह गलत है ,जांच कर कार्रवाई करेंगे वही इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि उनके पास भी एसडीओ से संबंधित कई प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई हैं प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे एसडीओ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करना चाहिए,, अब देखना यह होगा कि खबर लगने के बाद प्रशासन ऐसे एसडीओ को बचाने का प्रयास करती है, या उनके खिलाफ कोई सक्त कार्यवाही करती है, अब यह आने वाले समय में देखने वाली बात होगी।

Related posts

अयोध्या में श्री राम जन्म स्थान पर स्थापित होंगे विशाल नर्वदेश्वर शिवलिंग

Ravi Sahu

थांदला काकनवानी रोड पर स्थित कपास व्यापारी को आंख में मिर्ची डालकर लूटा एवं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो चुके पुलिस आरोपी को तलाश में लगी

Ravi Sahu

सीएमएचओ ने देखे स्वास्थ्य केंद्र, दो दर्जन से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी मिले नदारद, नोटिस किये जारी

Ravi Sahu

परशुराम जी के हनुमान मंदिर के रास्ते में शाम होते ही पसरा अंधेरा 

Ravi Sahu

कुक्षी में हुई पत्थरबाजी की घटना के विरोध में

Ravi Sahu

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने रायसेन में जिला पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लीदिए ज़रूरी टिप्स

Ravi Sahu

Leave a Comment