Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

सीएमएचओ ने देखे स्वास्थ्य केंद्र, दो दर्जन से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी मिले नदारद, नोटिस किये जारी

सुदर्शन टुडे के लिए खरगोन से शाहिद खान की रिपोर्ट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान ने शनिवार को जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्रों की वस्तुस्थिति सामने आई है। सीएमएचओ डॉ. चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑफिस समय में अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस जारी किए गए है। ऐसे औचक निरीक्षण लागातार जारी रहेंगे। निरीक्षण में स्वास्थ्य केन्द्रों में कमियां या स्ऑप की अनुपस्थिति पाएं जाने पर कार्यवाहियां की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ कार्यालय के लेखपाल श्री निहाल सिंह सिसोदिया और जितेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

इन्हें जारी किया सूचना पत्र

निरीक्षण के दौरान प्रा.स्वा. केंद्र मेनगांव में मेडिकल ऑफीसर ड़ॉ. शादाब खान व ड़ॉ. शाबाज खान, स्टॉप नर्स सुरभी खरते, फार्मासिस्ट राहुल पाटीदार, लेब सहायक यशवंत पटेल, ड्रेसर आलम खान, स्वीपर तस्लीम शेख और कंप्यूटर ऑपरेटर अशरद अली अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह शहरी प्रा. स्वा. केंद्र में मेडिकल ऑफीसर ड़ॉ. दीपिका शिंदे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोगांवा में ड़ॉ. सपना चौहान, ड़ॉ. शैफाली विश्वास, मलेरिया निरीक्षक अशोक कुशवाह, लेब टेक्नीशियन लखन मंडलोई, स्टॉप नर्स संगीता गौड़, भागवती इनवासी और सूरज राठौर तथा पौषक प्रशिक्षक रानी चौहान, एएनएम सोना सोलंकी, कुक संगीता मंडलोई, लेब टेक्नीशियन शबीना खान और अनिता धारुणे तथा स्वीपर लता नागराज अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा प्रा. स्वा. केंद्र अंदड में एएनएम आरएस भदौरिया व श्वेता मेहरा तथा ड्रेसर सुभाष मंडलोई प्रा. स्वा. केंद्र रोडिया में एएनएम गजरा चौहा

Related posts

शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में शिक्षक श्री अवार्ड से सम्मानित होंगे मनोज दुबे 

Ravi Sahu

देवी पुराण का निकाला गया भव्य कलश यात्रा देवी मढ़िया किसलपुरी

asmitakushwaha

ढीमरखेड़ा पुलिस ने पकड़ा मोटर पंप चोर

asmitakushwaha

रावत के निवास पर लगा बधाईयों का तांता

Ravi Sahu

दयाल को यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मनोनित किया

Ravi Sahu

झिरन्या में विधायक कप प्रतियोगिता प्रारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment