Sudarshan Today
थांदलामध्य प्रदेश

थांदला काकनवानी रोड पर स्थित कपास व्यापारी को आंख में मिर्ची डालकर लूटा एवं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो चुके पुलिस आरोपी को तलाश में लगी

 

रिपोर्ट धीरज वाघेला थांदला (झाबुआ)

 

थांदला में काकनवानी रोड पर फिल्मी स्टाइल में चोरी को अंजाम दिया गया बताया जा रहा है कि सुबह राजेश शैतानमल राठौड़ की दुकान जो की अनाज व्यापारी हे उन्होंने सुबह आकर अपनी दुकान खोली और घर से ₹218000 के आसपास की सील्लक लेकर आए थे उनके बाद समय 9:25 पर दो व्यक्ति अपनी टू व्हीलर वाहन पर काकनवानी साइड से कपास की बोरी रख कर लाया तोल कांटे पर रखा और बातचीत की ओर आठ किलो कपास के व्यापारी ने 800 भी दिए गए उसके बाद बातचीत में राजेश राठौड़ की आखों में लाल मिर्ची झोंक दी और उन्होंने जब चिल्ला चोट की तब कपास बेचने आए ग्रामीण ने उन्हें भाटा खींचकर मारा जो कि उनकी पीठ पर जा लगा और चोर उनके गले में से ₹218000 लेकर वापस काकनवानी रोड पर फरार हो गया जिसके बाद राकेश राठौड़ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया उसके पश्चात पुलिस ने व्यापारी से पूछा कि किस साइड चोर निकला है व्यापारी ने बताया कि काकनवानी रोड पर गया है उसके बाद पुलिस बल थांदला से कुछ ही दूरी पर बने टोल टेक्स पर पहुंची और वहा के सीसीटीवी में चोरों की फुटेज डूंडने में लगी परंतु टोल के पहले भी कई रास्ते फटते हे l साथ ही मौके पर एसडीओपी रविंद्र राठी, व थाना प्रभारी कोशलिया चौहान,महेंद्र सीग नायक,ओर थाने के कई कर्मचारी चोरों को ढूंढने में लगे अब देखना यह है की पुलिस प्रशासन इस केस को कितनी जल्दी सोल कर पाता है कि नहीं क्योंकि नगर में चोरी की वारदात कई हद तक बढ़ चुकी है पहले सोयाबीन चोरी में पुलिस ने चोरों को धर दबोचा परंतु नगर में इस प्रकार की कई बड़ी चोरियां हो चुकी है थांदला पुलिस कर पाएगी 24 घंटे में खुलासा ….

Related posts

श्री ठाकुर ने साल श्रीफल भेंट कर सोनाली कोसम्मनित किया

asmitakushwaha

मध्यप्रदेश मानसून अपडेट:भोपाल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, रतलाम में बारिश; 20 जिलों में भारी पानी गिरने का अलर्ट

Ravi Sahu

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना

Ravi Sahu

दो दोस्तों के विवाद में हुआ हमला शराब की बोतल से गर्दन पर किया हमला

Ravi Sahu

छात्रावास में खाने की गुणवत्ता से लेकर आवश्यक सामग्रियों का आभाव

Ravi Sahu

सड़क किनारे नाली से ग्रामीण परेशान, 181 पर शिकायत करने पर सरपंच ने दी धमकी

Ravi Sahu

Leave a Comment