Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

सड़क किनारे नाली से ग्रामीण परेशान, 181 पर शिकायत करने पर सरपंच ने दी धमकी

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन।

सिलवानी ।। जनपद पंचायत सिलवानी की ग्राम पंचायत चिंगबाडा कलां में नाली निर्माण एवं रोड निर्माण की मांग करने पर सरपंच द्वारा ग्रामीणों को धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। परेशान ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सिलवानी में ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग की है।ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत चिंगबाड़ा कलां के खिरकाघाटी में नाली निर्माण एवं रोड निर्माण को लेकर सभी खिरकाघाटी निवासी परेशान है। बारिश का पानी सीधा मकानों के अंदर जा रहा है। जिससे कि कच्चे मकान भी इसकी चपेट में आ रहे है।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण एजेंसी ने सड़क निर्माण कर सड़क के दोनो ओर गहरी नाली खोद दी है जिससे ग्रामीण अपने मकानों में आने जाने, वाहन निकालने में परेशान हो रहे है। ग्रामीणों ने कई बार सरपंच, सचिव को अवगत कराया परंतु कोई सुनवाई नही होने पर ग्रामीणों ने सीएम हेल्प लाइन 181 पर शिकायत कर दी। शिकायत से बौखलाए सरपंच ने शिकायत बंद करने और देख लेने की धमकी दी है। ग्राम पंचायत का कहना है कि नाली का निर्माण सड़क एजेंसी करेगी। ग्रामीणों का कहना है कि अगर नाली का निर्माण नहीं कराया गया तो हम सभी खिरकाघाटी के रहवासियों को काफी नुकसान होगा ।सरपंच को बार बार अवगत कराने पर भी नहीं किया गया एवं सरपंच के द्वारा कहा जाता है कि यह खिरकाघाटी में नाली का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा।जहा शिकायत करना हो कर दो कोई मेरा कुछ नहीं कर पायेगा | ग्रामीणों ने जल्दी ही नाली निर्माण कराया जाने की मांग की है।

Related posts

ग्राम पंचायत देवला में किया गया पंचायत की स्थाई समिति का गठन

Ravi Sahu

MP में ट्रक-बस ड्राइवर की हड़ताल खत्म यात्री और स्कूल बसें चलने लगीं दूध-सब्जी की सप्लाई सामान्य पेट्रोल पंपों पर भी भीड़ नहीं

Ravi Sahu

जयस राष्ट्रीय संरक्षक एवं विधायक डॉक्टर अलावा का किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

विश्व पर्यावरण दिवस पर शिक्षक समूह ने किया व्रक्षारोपन

Ravi Sahu

रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन कार्य से संबंधित की गयी समीक्षा

Ravi Sahu

आज 12 अक्टूबर को प्रियंका गांधी जी मंडला में मां नर्मदा एवं चौगान की मढिया का करेंगी पूजन, रामनगर में आमसभा को करेंगी संबोधित

Ravi Sahu

Leave a Comment