Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन कार्य से संबंधित की गयी समीक्षा

 सुदर्शन टुडे गुना

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 में नियुक्‍त नोडल अधिकारी/ सहायक अधिकारियों की विगत दिवस समीक्षा बैठक कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा सहित समस्‍त रिटर्निंग अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से संबंधित नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में सर्वप्रथम प्रशिक्षण से संबंधित समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि सभी मतदान दलों प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्‍न हो चुका है। मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण रेण्‍डमाईजेशन के बाद 05 नवंबर से प्रस्‍तावित है। बैठक के दौरान कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दल से संबंधित पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के परिचय पत्र तैयार कराये जावें। आदर्श मतदान केंद्र और महिला मतदान केंद्र से संबंधित आवश्‍यक तैयारियां करायी जावे। एएमएफ से संबंधित मतदान केंद्रों पर अभी तक करायी गयी तैयारी के संबंध में संबंधित विभाग जिनके भवन में मतदान केंद्र संचालित है तथा स्‍कूल प्रभारी एवं बीएलओ आदि से एक प्रमाण पत्र लिया जावे और इन मतदान केंद्रों का संबंधित विधानसभा सभा से संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार से भी रेण्‍डम सत्‍यापन कराया जावे।बैठक के दौरान सभी विभाग प्रमुखों एवं सीईओ, सीएमओ को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन आयेाग के निर्देशानुसार स्‍वीप गतिविधि से अपने-अपने कार्यालय एवं सार्वजनिक स्‍थलों पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु बैनर लगवाये जावें। इसी प्रकार सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन करावें तथा संपत्ति विरूपण से संबंधित भ्रमण कर सतत निगरानी करें। एफएसटी टीम को रेण्‍डम रूप से क्षेत्र में सतत भ्रमण कराया जावे। बैठक के दौरान पुलिस बल एवं वाहन ड्राइवर्स के लिए डाक मत पत्र के माध्‍यम से मतदान कराने की व्‍यवस्‍था हेतु निर्देशित किया गया।इसी प्रकार परिवहन व्‍यवस्‍था, निर्वाचन सामग्री, मतपत्र संबंधी, मीडिया प्रबंधन, विद्युत व्‍यवस्‍था, वीडियोग्राफी, पेट्रोल-डीजल, भोजन, चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था, वेबकॉस्टिंग एवं पेयजल व्‍यवस्‍था संबंधित की गयी तैयारियों के संबंध में संबंधित नोडल अधिकारियों से जानकारी प्राप्‍त कर बिंदुवार समीक्षा की गयी और आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये गये।

 

 

Related posts

खरगोन जिले की झिरनिया ब्लाक की ग्राम पंचायत अंबा डोजर महिला दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम सभा का अनुमोदन किया गया

asmitakushwaha

खरगोन जिले में रातभर चली कार्यवाही में 1 पोकलेन 5 डंपर और 2 इंजिन पम्प किये जब्त

Ravi Sahu

सावत खेड़ी में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Ravi Sahu

मेरा बूथ सबसे मजबूत भाजपा मंडल लटेरी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव __

asmitakushwaha

एसडीएम राजपुर ने किया विभिन्न शालाओ का निरीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment