Sudarshan Today
Other

हितेन मांगडे के परिवार में सांत्वना देने पहुंचे पालक महासंघ सदस्य

सभी विद्यार्थियों कि मानसिक और बौद्धिक क्षमता अलग-अलग फिर पाठ्यक्रम समान क्यों?

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो 

बुरहानपुर (नि.प्र.) हालीया हुए शहर में दु:खद घटनाक्रम आदर्श विद्यापीठ में पढ़ने वाले छात्र हितेन व्दारा बोर्ड परिक्षा में सप्लीमेंट्री आने से सुसाइड किए जाने पर पालक महासंघ सदस्य संजय नगर उसके निवास पर सांत्वना देने पहुंचे। हितेन के पिता संजय मांडगे ने बताया वह बहुत महत्वाकांक्षी था और नेवी में जाने की तैयारी कर रहा था, घटना वाले दिन भी पिता हाट-बाजार में कपड़े बेचने का काम करते हैं उनके साथ, काम में मदद करता था। धार्मिक प्रवृत्ति के साथ माता पिता का आज्ञाकारी और बहुत सरल स्वभाव का था। वरिष्ठ समिति सदस्य धर्मेंद्र सोनी ने कहा आज कि परीस्थीती में इस तरह की घटना पालकों को सोचने को मजबुर करती है जो वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था है वह बच्चो के मानसिक स्थिति पर हावी हो रही है। अताउल्लाह खान ने जोर देते हुए बताया सरकार को शिक्षा पद्धति में बच्चों कि मानसिक और बौद्धिक क्षमता अनुसार पाठ्यक्रम में वर्गीकरण करने की जरूरत है। जब सभी बच्चों कि सोचने और समझने कि क्षमता अलग अलग होती है तो फिर समान पाठ्यक्रम क्यों? आज विज्ञान के युग में प्रत्येक व्यक्ति के ब्रेन की क्षमता का सटीक मापन किया जाने लगा है फिर हम कैसी अपेक्षा बच्चों से उनके क्षमता से अधिक तनाव देकर कर सकते हैं। इस बात पर बुध्दिजीवीयो को चिंतन करना होंगा। संस्था अध्यक्ष राजेश भगत ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को प्रभु इस दु:खद घड़ी में सम्भल प्रदान करें। इस अवसर पर प्रकाश नाईक और जय गंगराड़े भी उपस्थित थे।

Related posts

राज्यमंत्री से देव श्री जागेश्वर नाथ बादकपुर मंदिर कमेटी ने विभिन्न मांगो को लेकर बैठक आयोजित

Ravi Sahu

धनाई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का रजत प्रधान ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Ravi Sahu

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी कोरबा लोकसभा में नामांकन दाखिल करेंगे।

Ravi Sahu

पंचायत में विकास काम हो रहे प्रभावित, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, सरपंच लगा रहे ऑफिसों के चक्कर  

Ravi Sahu

ब्राउन शुगर के साथ खरगोन पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

तीन दिवसीय गरबा उत्सव का हुआ समापन

Ravi Sahu

Leave a Comment