Sudarshan Today
निवाडी

दिव्य संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल में स्टाफ सहित बच्चों ने समाज को नशा मुक्त करने का लिया संकल्प स्कूली बच्चों ने भी अभिभाषण के माध्यम से नशा से होने वाले दुष्प्रभावों को समझाया

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी- राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर जिले की अशासकीय संस्था में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें सभी को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया।प्रदेश व्यापी नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर नगर के दिव्य संस्कार शिक्षण संस्थान हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टाफ सहित बच्चों ने समाज से नशा जैसी कुरूती को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया। जिसके लिए स्कूल के बच्चों ने अपने अभिभाषण के माध्यम से नशा से होने वाले नुकसान एवं दुष्प्रभावों को बताया। आपको बता दें कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान 2 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया था उसी तारतम्य दिव्य संस्कार महिला मंडल द्वारा संचालित दिव्य संस्कार शिक्षण संस्थान हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के बीच नशा के संबंध में जागरूकता फैलाने की दृष्टि से समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए स्टाफ सहित बच्चों ने भी संकल्प लिया। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत स्कूल के बच्चों ने नशा से होने वाले दुष्परिणामों को अपने अभिभाषण के माध्यम से सभी से सांझा किया। स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश चंद वर्मा के द्वारा स्टाफ सहित स्कूल के समस्त बच्चों को नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई गई। नशा मुक्ति अभियान के संबंध में अभीभाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 10 के अक्षय खरे एवं अनामिका परिहार ने अपने अपने विचार मंच के माध्यम से प्रकट किए जिसकी स्कूल के बच्चों एवं स्टाफ ने सराहना की। इस दौरान स्कूल की प्राचार्या श्रीमती आभा चतुर्वेदी सहित स्टाफ ने भी नशा मुक्ति अभियान के संबंध में अपने अपने विचार प्रकट किए। अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाया। इस दौरान प्रमुख रुप से श्रीमती वंदना तिवारी, प्राची खरे, पूजा , पिंकी,नेहा, शारदा ,निशा, कर्णिका, प्रकाश चंद वर्मा, अशोक रैकवार, मनीष कौशिक, सुंदरम चतुर्वेदी, गौतम कुशवाहा, अनिल प्रजापति, गोलू रैकवार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related posts

फर्जी अधिकार पत्र लेकर जनपद पंचायत वार्ड 3 का आवेदन पत्र वापस कराने पहुंचे युवक पर धारा मामला हुआ पंजीबद्ध

Ravi Sahu

चुनाव के लिए अति संवेदनशील दिगवार खुर्द में एसडीओपी व थाना प्रभारी सिमरा आमजन व आदिवासियों के बीच पहुंचे एसडीओपी संतोष पटेल ने गांव वालों को चुनाव में दारू व नोट न लेने की दिलाई शपथ

Ravi Sahu

सागर कमिश्नर ने निवाड़ी जनपद के सहायक यंत्री अनुग्रह सिंह एवं आर ई एस के सब इंजीनियर आरके जैन को किया निलंबित

Ravi Sahu

दूल्हा दुल्हन ने एसडीओपी के नशा मुक्ति अभियान से प्रेरित होकर अपनी शादी में शराबियों पर लगाया प्रतिबंध

Ravi Sahu

होनहार लेखक कौशल किशोर ने किया प्रदेशभर में निवाड़ी जिले का नाम रोशन,विधानसभा में अध्यक्ष सहित कई मंत्रियों ने किया पुस्तक का विमोचन

Ravi Sahu

गायत्री परिवार के डॉ चिन्मय पंड्या पहुंचे निवाड़ी,हमे अपनी वर्तमान पीढ़ी को संस्कारवान बनाना है- डॉ पंडया

Ravi Sahu

Leave a Comment