Sudarshan Today
बैतूल

अभाविप ने जलाया छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला

भैसदेही/मनीष राठौर

भैंसदेही:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई भैंसदेही के कार्यकर्ताओं ने शासकीय महाविद्यालय पहुंचकर राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के कुलपति का पुतला दहन किया पूर्णा भाग संयोजक पियूष वाघमारे नगर अध्यक्ष प्रफुल्ल पाल नगर मंत्री अक्षय खड़े के नेतृत्व में सैकड़ों विद्यार्थियों ने महाविद्यालय की तालाबंदी कर मुख्य द्वार के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया साथ ही कुलपति को सद्बुद्धि मिले इस उद्देश्य से रघुपति राघव राजा राम का गान गाकर किया प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने बताया कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की अंकसूची ऑनलाइन पोर्टल पर नहीं दिख रही है साथ ही महाविद्यालय में भी अंकसूची प्राप्त नहीं हुई है जिससे विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापन कार्य करने में समस्या आ रही है इन्हीं समस्याओं को लेकर पूर्व में विद्यार्थी परिषद के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया था और चेतावनी भी दी गई थी कि विद्यार्थियों की मांगे पूरी नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा उसी के तहत विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में विरोध स्वरूप कुलपति का पुतला जलाया।इस दौरान सह मंत्री पूजा मालवी,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शारदा परते,आशुतोष राठौर, निखिल पांडे,हिमांशु मस्की,ओम मस्की,ओम घोडकी,विवेक घोडकी,सौरभ सोनारे,रिषभ राठौर,देवेंद्र राजुलकर,गुरूदेव आठोले,अर्जुन भलावी,आयुष माकोडे,भूपेंद्र जैन,भावना राठौर,मेघा पांसे,नैंनसी राठौर, प्रिया विश्वकर्मा,वंदना विश्वकर्मा,सुप्रिया लांजीवार,मुस्कान अमरूते,ज्योति अमरुते,पायल मालवीय समेत विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Related posts

भाजपा के बूथ विजय अभियान के तहत प्रवासी कार्यकर्ताओं ने योजनाओं के लाभार्थियों से किया संपर्क

Ravi Sahu

सुरक्षित पलायन के लिए नयी पहल ।*  *पंचायत कोटवारों एवं मोबिलाइज़र का एक दिवसीय प्रशिक्षण*।

Ravi Sahu

गोवंश तस्करी कर रहा एक और वाहन पकड़ाया, ठूंस-ठूंस कर भरे थे 8 मवेशी, दम घुटने से चार की हुई मौत

Ravi Sahu

नगर पालिका के कबाड़े प्रेम ने एक बच्चे की जान लेनी चाही

Ravi Sahu

*गांव में छाया अंधेरा लोग हो रहे परेशान नही बदला ट्रांसफार्मर*

rameshwarlakshne

यहां अनोखा स्कूल नहीं होती पढ़ाई-लिखाई इस स्कूल में केवल भोजन करने आते हैं बच्चे

asmitakushwaha

Leave a Comment