Sudarshan Today
बैतूल

नगर पालिका के कबाड़े प्रेम ने एक बच्चे की जान लेनी चाही

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

ब्राड एम्बेशेडर की कबाड़ा कलाकृति ने सिर पर ला दिए 9 टाके

 

बैतूल, तथाकथित स्वच्छ भारत में नम्बर वन की रेकिंग लाने के चक्कर में बैतूल नगर पालिका की दिमागी कसरत ने दनोरा के एक मासूम बच्चे की जान लेनी चाही। ग्राम दनोरा निवासी श्रीमती दुर्गा पति शंकर सरले निवासी दनोरा बैतूल ने बताया कि वह दोपहर को बैतूल अपने पांच साल के बेटे को लेकर आई थी। शाम को दनोरा जाने वाली टैैक्सी का नगर पालिका के गेट के पास पेड़ के नीचे इंतजार कर रही थी। इस बीच उसका 5 साल का बेटा अनमन पास में दिवार पर लगे कबाड़े से बने चक्र से के पास खड़ा था कि अचानक भारी भरकम चक्र उस पर जा गिरा जिससे उसका बच्चा लहुलुहान हो गया। बच्चे को जिला चिकित्सालय लोगो की मदद से पहुंचाया लेकिन नगर पालिका से कोई उसकी मदद करने नहीं आया। गरीब परिवार की हाथ मजदूरी करने वाली महिला श्रीमती दुर्गा पति शंकर सरले निवासी दनोरा बैतूल ने बताया कि उसके बच्चे के सिर में 9 टाके लगे हुए है। बच्चे का हाथ एवं पैर तथा शरीर भारी – भरकम कबाड़े से चक्र से घायल हो गया है। खबर लिखे जाने तक नगर पालिका मुख्य अधिकारी अक्षय बुंदेला उस गरीब महिला जिसका पति विकलांग है उसके बच्चे को देखने तक नहीं आया। बैतूल नगर पालिका को इन दिनो अपनी स्वच्छता ब्राड एम्बेशेडर श्रीमती नेहा गर्ग के तथाकथित कबाड़े से बनाई जा रही कलाकृतियों को चौक – चौराहो पर खड़ा करने की बिमारी लगी हुई है। नगर पालिका ने राहगीरो एवं वाहन चालको का ध्यान भटकाने वाले तथाकथित कबाड़े से बने मोर, चिडिय़ा, कछुआ, मछली को स्थापित कर रखा है। नगर पालिका कबाड़े से बनी तथाकथित कलाकृतियों के बहाने अपनी स्वच्छता रेकिंग को बढ़ाने के चक्कर में अब लोगो की जान की दुश्मन बनने लगी है। पहला प्रकरण सामने आने के बाद अब सवाल उठने लगा है कि इस तरह चौक – चौराहो पर कबाड़ा के पुतले यदि लोगो पर गिरने लगेगें तो लोगो की जान जाने से कोई नहीं रोक सकता। बैतूल जिला कलेक्टर के संज्ञान में मामला लाने के बाद उनके द्वारा उचित कार्रवाई का यकीन दिलाया गया लेकिन बेशर्मी की हद तो देख लीजिए नगर पालिका प्रशासन से न तो पालिका अध्यक्ष उस गरीब बच्चे को देखने पहुंची और न मुख्य नगर पालिका अधिकारी …?

Related posts

जिला चिकित्सालय में लापरवाही चरम पर…?

asmitakushwaha

*जन परिषद के स्थापना समारोह में शामिल होंगी मिसेज इंडिया ग्लोबल हेमा बैजल 26 को आएंगे भैंसदेही

manishtathore

आज शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में तथा प्राचार्य आशीष सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अंतर्गत

asmitakushwaha

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

asmitakushwaha

कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी बने योगेश

rameshwarlakshne

पुलिस द्वारा पकडे गए ट्रक को स्टेट हाईवे पर विजयग्राम के पास ट्रक को पकड़ा , हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए है

manishtathore

Leave a Comment