Sudarshan Today
बैतूल

*जन परिषद के स्थापना समारोह में शामिल होंगी मिसेज इंडिया ग्लोबल हेमा बैजल 26 को आएंगे भैंसदेही

*जन परिषद के स्थापना समारोह में शामिल होंगी मिसेज इंडिया ग्लोबल हेमा बैजल 26 को आएंगे भैंसदेही।*

भैंसदेही/मनीष राठौर

भैंसदेही:-) यूनिवर्स टाइटेनिक इंडियन ब्यूटी मिसेज इंडिया ग्लोब मिसेज दिल्ली एनसीआर एवं एडमिरा मिसेज आगरा रह चुकी सुश्री हेमा बैजल 25 मार्च दिन शनिवार को भैंसदेही आएंगी। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था जन परिषद के भैंसदेही चैप्टर के स्थापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत करेंगी। जन परिषद भैंसदेही चैप्टर के अध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भैंसदेही चैप्टर का स्थापना समारोह 25 मार्च को दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसमें सुश्री हेमा बैजल के अलावा जन परिषद के संयोजक रामजी श्रीवास्तव एवं प्रांतीय सचिव नितिन श्रीवास्तव वरिष्ठ भाजपा नेता राजा ठाकुर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि जन परिषद अंतरराष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है जो कि गत 36 वर्षों से सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ-साथ कई ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व संदर्भ ग्रंथों का प्रकाशन कर चुकी है। संता पर्यावरण पर 8 अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित कर चुकी है। संस्था इस समय देश मैं 165 एवं विदेशों में 6 चैप्टर बन चुके हैं। संता प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवं सामाजिक सुधार के कार्यों का मूर्तरुप दे रहे है।संस्था का मुख्य आधार माननीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय दृष्टिकोण है। जन परिषद के अध्यक्ष मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी एनके त्रिपाठी द्वारा पिछले दिनों भैंसदेही चैप्टर की घोषणा करते हुए देवी सिंह ठाकुर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। 26 मार्च को भैंसदेही के उमा लाँन में स्थापना समारोह है। जिसमें शिरकत करने के लिए सुश्री हेमा बैजल,रामजी श्रीवास्तव एवं नितिन श्रीवास्तव भैंसदेही पधार रहे है।

Related posts

देवेंद्र सिंह रघुवंशी का हुआ चयन सहायक संचालक उद्योग प्रबंधन के पद के लिए MPPSC 2019 के एग्जाम में

Ravi Sahu

प्रदीप जी मिश्रा द्वारा पार्थीव शिवलिग शिवरात्रि पूजन

asmitakushwaha

।।खेल महोत्सव में लगभग 36 विभिन्न विधाओं में खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा।।

Ravi Sahu

आबकारी विभाग में अंधेर नगरी चौपट राजा कि तर्ज पर चल रहा है व्यापार

manishtathore

शासन की योजनाओं का लाभ गरीबों को मिले

Ravi Sahu

जिला स्तरीय कम्युनिकेशन दल की बैठक आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment