मोहित भारद्वाज सम्भल-
जिला संभल समाजवादी पार्टी की बैठक सेफ खान सराय संभल में संपन्न हुई बैठक में समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता एवं समाजवाद के महान चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की 112 बी जयंती माला अर्पण कर नमन कार्यकर्ताओं ने मनाई जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता लोहिया जी के सिद्धांतों पर चलने का काम करें उन्होंने बताया देश में समानता लाने के लिए सत्ता के खिलाफ विगुल वजाकर देश में समाजवाद को स्थापित करने का काम किया बैठक में मुरादाबाद बिजनौर के एमएलसी प्रत्याशी अजय मलिक जी भी मौजूद रहे उन्होंने लोहिया जी को नमन करते हुए जिला संभल के सभी पदाधिकारी रवि वरिष्ठ नेता सम्मानित कार्यकर्ता से चुनाव मजबूती से लड़ाने का निवेदन किया उन्होंने कहा मुरादाबाद बिजनौर में समाजवादी पार्टी बहुत मजबूत है सभी नेतागण प्रधान बीडीसी जिला पंचायत सदस्य सभासद से संपर्क कर समाजवादी पार्टी को वोट दिलाने का काम करेंगे बैठक में
जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार ने भी लोहिया जी नमन करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा एमएलसी के चुनाव में मजबूती से लग जाए बैठक में सईद इजरायली हाजी रियाजुल साहब ताहिर उल्ला खान मुन्ना लाल शाक्य मोहम्मद कामिल एडवोकेट ताहिर सलामी फैजल साहब युसूफ अंसारी उमेश गुप्ता सुरेंद्र यादव रेनू कुमारी संगीता यादव गीता बाल्मीकि बलवंत कुमार कैसर अली अंसारी हाजी अकबर रवि दिवाकर पूरन सिंह सत्यवान सिंह यादव कपिल दिवाकर कपिल देव विवेक आजाद