Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत नानकोड़ी के सचिव एवं रोजगार सहायक को ग्रामीणों ने बर्खास्त करने की मांग की है

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन लालू जामलकर की रिपोर्ट

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नान कोड़ी में सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है एवं पूर्व में भी कई शिकायतें सीएम हेल्पलाइन आदि शिकायतें ग्रामीणों द्वारा दर्ज की है लेकिन रोजगार सहायक का कहना है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता समस्त ग्रामीण ने मांग की है कि सचिव रोजगार सहायक को तत्काल बर्खास्त किया जाए ग्राम पंचायत नायकोड़ी के ग्रामीण सुनील शिंदे हरिराम रमेश धर्मेंद्र पिता तेजभान सुनील पिता रमेश शरीफ खान जाकिर खान आदि ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक ने अवैध फर्जी मास्टर चलाकर अवैध मजदूरी राशि का आहरण किया है सचिव रोजगार सहायक द्वारा ग्राम पंचायत के माध्यम से कई फर्जी बिल लगाकर लाखों की राशि का आरंभ किया गया है एवं प्रधानमंत्री आवास में हितग्राहियों से पांच ₹5000 की अवैध वसूली की गई एवं पशु सेठ ग्राम पंचायत नाना कोड़ी,में स्थित नहीं है राशि आहरण की गई है गंगौर घाट के रुपए बिना बनाएं राशि निकाल ली गई है लगभग 494000 बिना कार्य कराए फर्जी भी लाकर 220000 सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा निकाले गए इस संबंध में कलेक्टर महोदय जिला खरगोन को भी ग्रामीणों ने आवेदन किया गया जिला पंचायत सीईओ को भी आवेदन किया गया अनुभाग अधिकारी महोदय राजस्व भीकनगांव को भी आवेदन किया गया श्रीमान तहसीलदार महोदय को भी आवेदन किया गया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महेश पाटीदार को भी शिकायत दर्ज की गई है ग्रामीणों को सात दिवस का आश्वासन दिया गया है इस संबंध में तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर ग्रामीणों ने मांग की है

Related posts

कलेक्टर श्री दुबे ने उपनिर्वाचन क्षेत्रों के लिए जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश

Ravi Sahu

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा जलाएं जायेगी कंडे की होली

Ravi Sahu

राज्यीय राजमार्ग में संचालित हैं अंग्रेजी शराब की दुकानें

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक 457 दूल्हों की बारात लेकर पहुंचे सामूहिक विवाह सम्मेलन

asmitakushwaha

एक एक बूंद पानी के लिए परेशान मेहंदवानी के ग्रामीण खाली बर्तन लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

Ravi Sahu

स्‍वीप गतिविधि अंतर्गत केंट गुना में वृद्ध मतदाताओं को मतदान हेतु किया प्रोत्‍साहित

Ravi Sahu

Leave a Comment