Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

एक एक बूंद पानी के लिए परेशान मेहंदवानी के ग्रामीण खाली बर्तन लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

डिंडोरी से कृष्ण कुमार मिश्रा जिला संवाददाता सुदर्शन टुडे

जिला कलेक्टर से मिलने के लिए दिया धरना

आंदोलन की चेतावनी भी दी डिंडोरी, 24 मई 2022, एक एक बूंद पानी के लिए परेशान मेहंदवानी अमरपुर के ग्रामीण खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे कलेक्ट्रेट उन्होंने कलेक्टर से मिलने और अपनी समस्या बताने के लिए परिसर में धरना दिया साथ ही व्यवस्था न होने पर की चेतावनी भी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वनग्राम अमरपुर ग्राम पंचायत बुल्दा विकासखण्ड मेंहदवानी जिला डिण्डौरी में पेयजल संकट इतना गहरा गया है कि पानी की एक एक बूंद के लिए ग्रामवासी परेशान हो रहे है। ग्राम में दो हैण्डपंप एव एक कुँआ है जिसमें एक बूंद भी पानी नहीं है। यहां के निवासियों के साथ पालतू पशु भी परेशान है। ग्रामीणों ने जनपद पंचायत मेंहदवानी में भी अनेको बार शिकायत की गई है। लेकिन आज तक ग्रामवासियों की मांग पेयजल की व्यवस्था अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि के द्वारा नहीं करवाई गई ग्रामीणों का अनुरोध है कि संविधान द्वारा प्रदत्त मूलभूत सुविधाऐं के कियान्यवयन के लिए समस्त प्रशासनिक विभाग कार्यरत है। लेकिन वनग्राम अमरपुर के ग्रामवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी लोग परेशान है, 24 घंटे के अंदर पेयजल की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा नहीं क़ जाती है तो ग्रामवासी महिला पुरुष डिण्डौरी मण्डला मुख्य मार्ग चक्का जाम करने विवश होगें, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन, एव पी.एच.ई. विभाग की होगी। पीएचई के अधिकारी मैदानी समस्याओं से अनजान जिले में पेयजल को लेकर कार्ययोजना कैसे और कौन बना रहा है। अधिक समस्याग्रस्त ग्रामों में वैकल्पिक व्यवस्था गर्मियों के समाप्त होने तक क्यों नहीं की गई। अधिकारी विरोध प्रदर्शन और तमाशों का इंतजार क्यों करते है। परेशान जनता की सुनवाई क्यों नहीं हो रही है। सरकार लोगों को पीने का पानी भी मुहैया नहीं करवा पा रही है आजादी के 75 साल के बाद इस नाकामी का जवाब कौन देगा, शासन, प्रशासन या पीएचई विभाग?

Related posts

जिला सदस्य के लिए 7 और जनपद सदस्य के लिए 67 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए

Ravi Sahu

आचार संहिता के प्रभावी होते ही राजनीतिक दलो के पोस्टर बैनर हटाने की कार्यवाही प्रारंभ

Ravi Sahu

विधायक श्रीमती झूमा सोलंकीने जनपद सभा ग्रह झिरनिया में समीक्षा बैठक,ली

Ravi Sahu

आज भूमि पूजन करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

Ravi Sahu

सिलौंडी से बीजापुर मार्ग अधूरा पड़ा ,लोग हो रहे परेशान 

Ravi Sahu

राष्ट्रीय एकता दौड़ में बच्चों के संग दौड़े अधिकारी

Ravi Sahu

Leave a Comment