Sudarshan Today
बैतूल

आबकारी विभाग में अंधेर नगरी चौपट राजा कि तर्ज पर चल रहा है व्यापार

*आबकारी विभाग में अंधेर नगरी चौपट राजा कि तर्ज पर चल रहा है व्यापार

बैतूल सुदर्शन टुडे समाचार

 

 

*बैतूल* जिले के आबकारी विभाग में इन दिनों अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति देखी जा सकती है। सवालों के जवाब जानने के लिए अधिकारी और स्पेक्टर अपनी अपनी जवाबदेही से पल्ला झाड़ लेते हैं, जिसके चलते जिले में अवैध आहता बारों की सूची में लगातार इजाफा देखा जा सकता है शहर में महज तीन आहता वैध बताने की आबकारी विभाग की दलील भी महज कागजी ही बताएं जाती है जिसके चलते जो कहानी सामने आ रही है उस पर यकीन करें तो आबकारी विभाग में यह कृपा कैश के बदले चलती है ठेकेदारों के साथ-साथ शहर के कोटा संचालकों और जिले के कुछ ढाबों से दगड़ी सेटिंग आबकारी विभाग की है जिस पर सूत्र मोहर लगा रहे आलम यह है कि शहर के हर दूसरा ढाबे में शराब की बिक्री हो रही है पुलिस प्रशासन आबकारी के भरोसे है और आबकारी आंख बंद करके काम कर रही है जिसके चलते जिले में शराब खोरी के सार्वजनिक स्थानों में लगातार इजाफा हो रहा है जो अपराधिक मामलों में भी शराब के इस्तेमाल वाले आंकड़ों की वृद्धि करता दिखाई दे जाता है
*अवैध अहाते अंधे आबकारी वाले* जिले की अधिकांश अंग्रेजी शराब दुकानों के आसपास पीने पिलाने की व्यवस्था के नाम पर अवैध हट संचालित किए जा रहे हैं।आबकारी विभाग अतिरिक्त आय के चलते अवैध हाथों के तरफ आंख उठाने की हिम्मत नहीं करता जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि आबकारी विभाग अंधों के भरोसे ही संचालित हो रहा है आलम यह है कि शहर के जिन हाथों को वैध कहने की बात विभाग के अधिकारी कहते हैं उनमें भी जरूरी नियम और कायदे कहीं नजर नहीं आते जिसके चलते आहतो में बैठने वाले सुरा प्रेमी ठगी का शिकार भी हो जाते हैं
*अवैध परमिट मैं पैसा* आबकारी विभाग में जिस तरह के अंदर गर्दी चल रही है उसमें बड़ा खेल परमिट का भी बताया जा रहा है आलम यह है कि देशी हो या विदेशी हर शराब जिस परमिट प्रक्रिया से गुजर ना चाहिए उससे ना गुजरते हुए ठेकेदारों के हिसाब से ही चल रही है पुख्ता सूत्रों की माने तो परमिट के बगैर परिवहन का मोटा पैसा आबकारी विभाग में पहुंच रहा है जिसके चलते आबकारी विभाग के जिम्मेदार अंधों जैसा आचरण करते दिखाई दे जाते हैं वही आम आदमी को अगर दिखाई देता है तो आबकारी विभाग में बगैर वर्दी के इस्पेक्टर दिखाई देते हैं जब बगैर वर्दी के माल आ रहा हो तो अपने कर्तव्य के प्रति आंख मूंद लेने में ही आबकारी वाले अपनी भलाई समझ रहे हैं।

Related posts

भाजपा की गंज नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक सम्प्पन।

Ravi Sahu

नगर पालिका के कबाड़े प्रेम ने एक बच्चे की जान लेनी चाही

Ravi Sahu

NIDMT की गणतंत्र दिवस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दिव्यांशी ठाकरे ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

Ravi Sahu

नमो नमो मोर्चा भारत विजय दशमी के पर्व पर नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय जी हटवार निवास पर सौजन्य भेंट की

manishtathore

पेयजल संकट को लेकर बैतूल जिले की ग्रामीण महिलाएं जिला प्रशासन से लगाई गुहार ,कई इलाकों में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण

Ravi Sahu

*भाजपा कार्यकर्ताओ ने जलाया पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला*

rameshwarlakshne

Leave a Comment