Sudarshan Today
बैतूल

पेयजल संकट को लेकर बैतूल जिले की ग्रामीण महिलाएं जिला प्रशासन से लगाई गुहार ,कई इलाकों में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण

जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे

बैतूल के कई इलाकों में पेयजल संकट की दस्तक के साथ ग्रामीणों के लिए परेशानियां का दौर शुरू हो गया है हालांकि अभी गर्मी को आने को टाइम है उसके पहले ही पेयजल संकट से जूझ रहे हैं ग्रामीण बेतूल जिले के ग्रामीणों को कई किलोमीटर का सफर तय कर पीने का पानी नसीब हो रहा है आज ऐसी ही अलग-अलग चार इलाकों में पेयजल संकट की शिकायतें सामने आई है जिसमें ग्रामीणों ने पेयजल उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है बैतूल विकासखंड के गूटी गढ़, चिचोली खंड के बेला नांदरा, आठनेर विकासखंड के पांढुर्ना में ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं और गुटी गढ़ और बेला, नादरा की दर्जनों महिलाएं कल बैतूल पहुंची उन्होंने पेयजल संकट को लेकर जिला प्रशासन से लगाई गुहार महिलाओं के मुताबिक गांव की पेयजल सप्लाई योजना पिछले 8 माह से बंद पड़ी है जिसके कारण उन्हें नदी के किनारे झीरिया खोदकर पीने का पानी लाना पड़ता है यह दूषित पानी पीने से बच्चे बूढ़े बीमार पड़ रहे हैं पेयजल के लिए गांव में मौजूद एकमात्र हेडपंप से भी पानी की पूर्ति नहीं हो पाती है पंचायत ने पेयजल संकट के लिए जितने हर्ष पावर की मोटर की जरूरत है यह नहीं लगाने से संकट बना हुआ है इधर पांढुर्णा के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बीते तीन 4 साल से पेयजल योजना लंबित है जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है यह भी महिलाओं को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है चिचोली विकासखंड के बेला नांद्रा की महिला भी पेयजल संकट से जुझ रही हैं उन्होंने बताया कि गांव में लगे हैंडपंपों से पानी नहीं आता है इनमें वाटर लेवल इतना नीचे चला गया है जिससे हेड पंप नहीं चल रहा है ऐसे में उन्हें नदी नालों से पीने का पानी लाना पड़ता है मेक इन इंडिया का दौर चल रहा है नया युग फिर भी आज ऐसी परेशानियां झेलनी पड़ती है ग्रामीणों को प्रशासन को धरातल पर उतर कर देखना चाहिए दूषित पानी से बीमारी के नए-नए आयाम उपलब्ध होते हैं

Related posts

मुलताई के दुनावा में ग्राम पंचायत ने अभी तक के सारे भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

rameshwarlakshne

प्रवीण गुगनानी बने कमल पुष्प अभियान के नर्मदापुर संभाग प्रभारी

rameshwarlakshne

manishtathore

।।जनसुनवाई में श्री विनायकम स्कूल के बच्चो ने किया अपनी शंकाओं का समाधान।। . ।। विद्यार्थियों ने जाना, कैसे होती है जनसुनवाई।।

manishtathore

45 दिन चले पुलिस समर कैंप का हुआ समापन ,400 से अधिक महिलाएं एवं बच्चे रहे शामिल

Ravi Sahu

युवा कांग्रेस का ब्लाक भीमपुर में सम्पन्न युवा संवाद कार्यक्रम भाजपा ने किया देश के युवाओं से छलावा-राहुल छत्रपाल भाजपा दलित-आदिवासी विरोधी -नरेद्र वाडिवा

Ravi Sahu

Leave a Comment