Sudarshan Today
Other

ब्रूनो डॉग की स्मृति में , भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड, पीएफए ने की संगोष्ठी,पशु प्रेमियों ने रखे विचार

करेली– बीएसएल स्कूल करेली में भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड ,पिपुल फॉर एनिमल्स संस्था द्वारा मूक पशु पक्षियों के सरक्षण के लिए जन जागरूकता के उद्देश से कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे करेली नगर के पशु प्रेमी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सर्व प्रथम डॉग पर आधारित फिल्म का प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर किया गया।कार्यक्रम में शक्ति धाम पीठाधीश्वर श्री दिवाकर महराज ने गाय,कुत्ते एवं अन्य पशुओं का धार्मिक महत्व बताते हुए पशुओं से प्रेम करने की बात कही,अन्य वक्ताओं में शहर की पशु प्रेमी प्रियांशी कौरव ने भी पशुओं के प्रति अपनी संवेदना रखते हुए उन्हें घर पर पालने से लाभ बताए, वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र शर्मा ने अपने डॉग की विशेषता बताते हुए डॉग द्वारा एक बार सर्प से जान बचाने की बात बताई , बसंत तिंगनाथ ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपने विचार रखें,प्रेस परिषद करेली के सचिव मनोज लुनावत ने धार्मिक महत्व बताते हुए एक दान पेटी जीव दान की रखने से पैसा इकट्ठा करने की बात कही और दानदाताओं की कमी नहीं है बताया, डॉक्टर सुनील शर्मा , डॉक्टर दीपक कौरव ने पशुओं के नियमित टीकारण और उन्हे पलते समय क्या सावधानी रखनी चाहिए बताया, भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण अधिकारी भागीरथ तिवारी ने अपनी संस्था की जानकारी दी , अमित बर्मा आदि ने मूक पशुओं के संबंध में सुरक्षा और इलाज के संबंध में बात की वहीं दूसरी ओर पीपल फॉर एनिमल्स पदाधिकारी स्वाति गौरव ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से मुक पक्षियों की सुरक्षा को लेकर बात कहते हुए बताया कि पी एफ ए संस्था देश में प्रसिद्ध पशु प्रेमी पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी की मार्गदर्शन में निर्देशन में किस तरह कार्य कर रही है बताया l

 

*ब्रूनो डॉग की मृत्यु की स्मृति में क्यों हुआ अनूठा कार्यक्रम*

 

नगर करेली के प्रेस परिषद अध्यक्ष और पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष पशु प्रेमी अनुज ममार के यहां पर जर्मन शेफर्ड नश्ल का डॉग था। जिसकी मृत्यु 27.04.2024 को हो गई थी, डॉग की तबियत खराब होने पर काफी प्रयास मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि ,पीएफए संस्था के जिला अध्यक्ष भागीरथ तिवारी,मालिक अनुज ममार और पशु चिकित्सको ने किए लेकिन ब्रूनो डॉग की मौत हो गई थी,इसी बात से आहत होकर पशुओं के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के उद्देश से कार्यक्रम की रूपरेखा तय हुई और कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में नागरिक सामिल हुए ओर सभी ने अपने अपने अनुभव बताए । कार्यकम का संचालन अश्वानी कौरव ने किया आभार अनुज ममार ने किया l

कार्यक्रम में डॉग बना आकर्षण का केंद्र

डॉग की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में नगर के पशु प्रेमी राम रत्न शर्मा अपना डॉग लेकर पहुंच गए,बच्चो सहित उपस्थित जनों ने डॉग की बाफादारी,और मस्ती देखी, डॉग कार्यक्रम मालिक के पास बैठा रहा और आकर्षण के केंद्र बना रहा, शर्मा ने भी अपने डॉग की खासियत बताते हुए उससे होने वाले लाभ बताए ।। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पशु प्रेमी गीत गोविंद पटेल, (पत्रकार) रामकुमार विश्वकर्मा, संजीव पटेल, नितिन तिंगनाथ सुभाष कौरव आदि उपस्थित थे l

Related posts

ग्राम पंचायत सगरा के ग्राम बगलवारा में निकाली गई अक्षश कलश यात्रा जगह जगह हुआ स्वागत 

Ravi Sahu

बाईक पर सवार महिला की स्पीड ब्रेकर पार करते समय बाईक से गिरकर हुई मौत

Ravi Sahu

थाना गाडासरई पुलिस द्वारा शराब का अवैध विक्रय करते पाये गये आरोपी के विरूध्द कार्यवाही कर किया शराब जप्त

Ravi Sahu

खुली डी पी के कारण बैल की गई जान बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाये गये शिविर

Ravi Sahu

लाखों की लागत से बन रहे स्टाप डैम में लगा रहे घटिया सामग्री ग्राम पंचायत पटना मानगढ़ का मामला

Ravi Sahu

Leave a Comment