Sudarshan Today
ganjbasoda

बासौदा की जनता ने मुझे अभूतपूर्व स्नेह दिया है – शिवराज सिंह चौहान

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पूर्व शनिवार की शाम नगर में विदिशा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने एक विशाल आम सभा को संबोधित किया। जिसमें हजारों की संख्या में लाड़ली बहनें और क्षेत्र की आम जनता उपस्थित रही। आम जन सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह बोले कि जब तक एक भी दिन दुखी है तब तक मुझे अगर मोक्ष भी मिले तब तक मुझे मोक्ष भी मंजूर नहीं हैं, शिवराज बोले कि बासौदा की जनता ने मुझे अभूतपूर्व स्नेह दिया है यहां प्रत्येक व्यक्ति में समाज सेवा की भावना है। आपका मामा अब दिल्ली जा रहा है लेकिन दिल्ली जाकर मैं चैन से नहीं बैठूंगा बल्कि बासौदा विदिशा के विकास के लिए दिन रात एक कर दूंगा। यहां के नेताओं, व्यापारियों, बुद्धिजीवियों और जनता के साथ बैठकर, बासौदा के विकास की पटकथा लिखूंगा और मेरे कर्म के बदले यदि ईश्वर मुझे स्वर्ग का वास भी दे या फिर मोक्ष भी दे तो मैं इनकी अपेक्षा जनता जनार्दन की सेवा करना अपना सौभाग्य मानूंगा। शिवराज ने जनता को विश्वास दिलाया कि प्रदेश की कोई योजना बंद नहीं होगी। लाड़ली बहनों को उनका अधिकार मिलता रहेगा। भाजपा की सरकार, लाड़ली बहनों और बेटियों को लखपति बनाएगी। शिवराज बोले कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है, इस चुनाव से प्रधानमंत्री का चयन होना है। हमारे प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी हैं लेकिन विपक्ष अपना नेता ही तय नहीं कर पा रहा है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस तो वामपंथ की गिरफ्त में हैं। सरकार की योजनाओं को बताते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि एक समय था जब अन्नदाताओं को पठानी ब्याज, 25 प्रतिशत पर पैसा उधार मिलता था। हमारी सरकार ने इसके लिए कदम उठाया और बैंकों से बात करके किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराकर किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर पैसा दिलाया और किसानों का उत्थान कराया। सभा में क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष शशि यादव, जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश तिवारी, विश्वकर्मा बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, जितेंद्र मीणा, चंद्र शेखर दुबे, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र रघुवंशी, रोहित भावसार, अनूप शर्मा, स्वप्निल जैन, राकेश खटीक, सतपाल कुशवाह सहित अनेक भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित सहित हजारों की संख्या में आम जन मानस उपस्थित रहा।

बाॅक्स 👇

भाजपा प्रत्याशी ने ये कहीं प्रमुख बाते

बच्चों के भविष्य को बर्बाद नहीं होने दूंगा

मैंने बेटियों को वरदान बनाने का संकल्प लिया है।

लाड़ली बहनों की योजना कभी बंद नहीं होगी।

जब जो काम मिला मैंने वो काम किया, अब मामा दिल्ली जा रहा है।

मैंने किसानों को जीरो प्रतिशत पर राशि उपलब्ध कराई।

कांग्रेस पर लगाए आरोप शिवराज बोले राहुल गांधी वामपंथियों के गुलाम बन चुके हैं।

Related posts

पतंजलि योगपीठ का इंटीग्रेटेड योग शिविर 3 अक्टूबर को

Ravi Sahu

ट्रांस्जेंडरों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का नपा में हुआ आयोजन 

Ravi Sahu

सिद्ध इमलाधाम में श्रीसीताराम की प्राण प्रतिष्ठा, महायज्ञ व संगीतमय श्रीराम कथा का होगा भव्य आयोजन

Ravi Sahu

जंगली हिंसक जानवर देखने का युवक का दावा

Ravi Sahu

कुश्ती में पहलवानों ने दमखम दिखाया है

Ravi Sahu

मंदिर में भगवान सीताराम और महाप्रभु जगन्नाथ के विराजमान, आनंद उत्सव और हर्ष तो कथा में दिखा वियोग

Ravi Sahu

Leave a Comment