Sudarshan Today
ganjbasoda

कुश्ती में पहलवानों ने दमखम दिखाया है

 

सुदर्शन टुडे 9827371124

 

गंजबासौदा (नितीश श्रीवास्तव) 

 

नया बस स्टैंड प्रांगण पर चल रहे हैं श्री रामलीला वार्षिक मेले के दौरान शनिवार के दिन नगर रणनीति परिषद द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचलों से पहलवानों ने भाग लेकर आजशश दिखाई दिए। कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए घंटो घटना स्थलों पर नागरिकों की भीड़ एकत्रित हो रही है। माहौल को फिट करने वाले पहलवानों का उत्साहवर्धन जय श्री राम और जय बजरंगबली के नारों से किया गया। अलग-अलग वजन वर्ग में हुई इस कुश्ती प्रतियोगिता में छोटे से लेकर बड़े पहलवानों ने अपनी कला और सुंदर का परिचय देते हुए जिम्मेवार दिखाई दिए। कुश्ती प्रतियोगिता का पहला मुकाबला 48 से 52 किलोग्राम वजन वर्ग के बीच हुआ। जिसमें शुभम अहिरवार कुरवाई विजेता रहे। इसी तरह 53 से 57 किलोग्राम वजन वर्ग में सत्यम रघुवंशी सिरोंज ने बाजी मारी। उसी के साथ 58 से 62 किलोग्राम वजन वर्ग में गंजबसौदा के अभिषेक रघुवंशी विजयी रहे। ऐसा ही जैसे 63 से 67 किलोग्राम वजन वर्ग में अभिषेक गुर्जर शमशाबाद और 68 से 72 किलोग्राम वजन वर्ग में जितेंद्र सिलावट शमशाबाद के अलावा 72 किलोग्राम वजन वर्ग में अंकित भावसार गंजबासौदा विजय रहे। अंत में ओवरऑल रेसलरों में सत्यम रघुवंशी सिरोंज ने अपने नाम की जीत हासिल की। उन्हें 55 सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद हैं।

Related posts

कथा मंच पर देवी अहिल्या के उद्धार की झांकी के हुए अद्भुत दर्शन

Ravi Sahu

अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार 

Ravi Sahu

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की जैन मुनि संघ की भव्य अगवानी

Ravi Sahu

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, लोधी समाज ने दिया सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया, स्वयंसेवकों ने बताएं अनुभव

Ravi Sahu

श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचकर विधायक ने संतो से लिया आर्शीवाद

Ravi Sahu

Leave a Comment