Sudarshan Today
ganjbasoda

ट्रांस्जेंडरों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का नपा में हुआ आयोजन 

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)

शिक्षा आपको फर्श से लेकर अर्श तक ले जाती है। आज जितने भी महान लोग हुए हैं वे सब सामान्य परिवार में जन्म लेकर शिक्षा की दम पर उच्च पदों तक पहुंचे हैं। देश के राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम, लालबहादुर शास्त्री भी अच्छी शिक्षा के दम पर सर्वोच्च मुकाम हासिल किया है। आप लोग भी देश के प्रथम नागरिक बनो इसके लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए अपने अधिकारों को पहचाने। उक्त बात मंगलवार को नगर पालिका परिषद में आयोजित ट्रांस्जेंडरों के लिए लगाए गए विधिक साक्षरता शिविर के दौरान न्यायाधीश श्रीकृष्ण बरार ने अपने उद्बोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि आप अपने अधिकार के साथ कर्तव्यों को भी समझें। ट्रांस्जेंडरों को समानता के अधिकार में लाने के लिए टी जेंडर बनाया गया है। इसका उपयोग नौकरी, शिक्षा, व्यवसाय, योजनाओं का लाभ लेने सहित अन्य कार्यों में कर सकते हैं। आज शिक्षा की दम पर ही ट्रांस्जेंडर सागर में महापौर और कलकत्ता में न्यायाधीश के पद पर आसीन हैं। यह आपको सोचना होगा कि आपको क्या करना होगा । तो वही इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव ने कहा कि किन्नर गुरू मुन्ना मामा नगर के प्रत्येक सुख दुख में साथ खडे रहते हैं। अगर समाज में कहीं कोई किन्नर पैदा होता है तो मामा सहर्ष ही आकर ले जाते हैं और उसका बेहतर भविष्य निर्माण करते आए हैं। आप मुस्कुराकर दुःख हर लेते हैं। नगर पालिका परिषद भी आपकी परेशानी और सुविधाओं के लिए साथ खडी है। कार्यक्रम के दौरान नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव ने कहा कि आपका आशीर्वाद सभी पर बना है। आज कोई महिला हो, पुरुष हो या फिर ट्रांस्जेंडर सभी के लिए समानता के अधिकार हो गए हैं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि ने न्यायाधीश श्रीकृष्ण बरार से नगर में अतिक्रमण और जाम की समस्या को देखते हुए मोबाइल कोर्ट लगाने का अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने सहर्ष स्वीकृति भी प्रदान की।नपा सिटी मैनेजर विपिन स्वामी ने ट्रांस्जेंडरों को स्माईल योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना सभी के लिए लागू है। इसके तहत आप रोजगार, नौकरी, स्वास्थ्य, छात्रवृत्ति के अलावा जिस क्षेत्र में काम करना चाहे वह कर सकते हैं। इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। विधिक साक्षरता शिविर के दौरान विधि ज्ञान, शासन की योजना, अधिकार, कर्तव्य के बारे में एडवोकेट सुरेन्द्र भारद्वाज, वीरेन्द्र राजपूत, अरूण व्यास, समाजसेवी सुनील बाबू पिंगले इत्यादि ने भी ट्रांस्जेंडरों को जानकारियां दीं। इस अवसर पर नपा सीएमओ महमूद हसन पार्षदगण के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, नपाकर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष ने शॉल-श्रीफल और फूलमालाओं से सभी का सम्मान और स्वागत किया। इस अवसर पर सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र जैन ने किया।

Related posts

भागदौड़ भरी जिंदगी में बढ़ते हुए तनाव से मुक्त होने के लिए मेडिटेशन करें – डाॅ. सचिन परब

Ravi Sahu

51 यूनिट रक्तदान कर मनाया नपा उपाध्यक्ष का जन्मदिन

Ravi Sahu

पीएम आवास योजना प्लस की धीमी रफ्तार धमकी के चलते ग्रामीण नहीं कर पाते शिकायत

Ravi Sahu

पुणे से पानीपत गौरव यात्रा का नगर में हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

क्रिश्चियन मिशनरीज स्कूल पर बाल संरक्षण आयोग ने दिये एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

Ravi Sahu

निमंत्रण देकर नौलखी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का किया आग्रह

Ravi Sahu

Leave a Comment