Sudarshan Today
ganjbasoda

निमंत्रण देकर नौलखी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का किया आग्रह

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

वेत्रवती घाट स्थित नौलखी आश्रम पर 10 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रहे विराट प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सभी वर्गों की भागीदारी के लिए शुक्रवार को गणमान्य नागरिकों, श्रद्धालुओं के साथ नौलखी के श्रीमहंत राम मनोहरदास महाराज ने मुख्य मार्गों पर आमंत्रण पत्र देकर महोत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया। आमंत्रण पत्र का वितरण स्टेशन क्षेत्र के हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर राजेंद्र नगर तक किया गया। शनिवार को बरेठ रोड और त्योंदा रोड क्षेत्र में नागरिकों के बीच आमंत्रण का पत्र का वितरण किया जाएगा।
मालूम हो कि नौलखी आश्रम पर आयोजित हो रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए क्षेत्र के संतों, महंतों के अलावा काशी, ऋषिकेश हरिद्वार, अयोध्या, चित्रकूट, प्रयागराज, मथुरा, वृंदावन सहित भारत के अनेक क्षेत्रों में साधु संतों के लिए नौलखी का आमंत्रण भेजा गया है। इस आयोजन में उड़ीसा राजस्थान सहित आश्रम से जुड़े अनेक स्थानों के भक्त भी महोत्सव में शामिल होने जा रहे हैं। वेत्रवती घाट पर स्थापित दशकों पुराने नौलखी आश्रम के जीर्णोद्धार के बाद आगामी 10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाले भगवान जगदीश स्वामी, राम दरबार के नवीन विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा सहित 33 कुंडीय श्री सीताराम यज्ञ के साथ रामलीला और राम कथा का आयोजन होने जा रहा है। शुक्रवार को महंत राम मनोहर दास महाराज ने नागरिकों, श्रद्धालुओं सहित जनप्रतिनिधियों के साथ स्टेशन क्षेत्र से दुकानदारों सहित सड़क पर व्यापार करने वाले, फेरी लगाने वालों के अलावा राहगीरों को भी आमंत्रण देकर आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। नगर के गणमान्यजन महंतश्री के साथ स्वयं बाजार में दुकानदारों को अपने हाथों से नौलखी का आमंत्रण देते हुए महोत्सव में शामिल होने का आग्रह करते हुए नजर आए। आमंत्रण वितरण के दौरान पंडित केशव शास्त्री, पूर्व कानून मंत्री वीर सिंह रघुवंशी, घनश्याम, तीरथ सिंह रघुवंशी, डॉ राजेश शर्मा, नीलेश अग्रवाल, राजेश माहेश्वरी, संदीप अरोड़ा, रूपेंद्र शर्मा गुड्डा प्रकाश शर्मा, विजय सिंह रघुवंशी, रघुवीर सिंह रघुवंशी, जगदीश खटीक सहित बड़ी संख्या में अनेक नागरिकों ने शामिल होकर दुकानों पर आमंत्रण सौंपते हुए नौलखी पर आयोजित हो रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया।

Related posts

जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, लोधी समाज ने दिया सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

नगरीय क्षेत्र में विकास यात्रा के प्रथम चरण का हुआ आयोजन लाडली बहना योजना से बढ़ेगा महिलाओं का सम्मान – नपा अध्यक्ष

Ravi Sahu

सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण, नपा प्रशासन की बेखबर शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही

Ravi Sahu

पंच कुण्डात्मक शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा अनुष्ठान हेतु निकाली कलश यात्रा

Ravi Sahu

आत्मा का परमात्मा से मिलन ही योग है – ब्रह्माकुमारी कौशल्या

Ravi Sahu

Leave a Comment