Sudarshan Today
ganjbasodaमध्य प्रदेश

पतंजलि योगपीठ का इंटीग्रेटेड योग शिविर 3 अक्टूबर को

 

 

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

स्थानीय मानस भवन में दिनांक 3 अक्टूबर को इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन होने जा रहा है। उक्त शिविर का आयोजन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के स्वामी रामदेव के शिष्य स्वामी परमार्थ देव के मार्गदर्शन में होने जा रहा है। शिविर के संबंध में पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी दिगपाल सिंह रघुवंशी ने बताया कि स्वामी परमार्थ देव के सानिध्य में उक्त शिविर सुबह 5.30 से 7.30 तक आयोजित होगा। शिविर में विभिन्न प्रकार के योगाभ्यासों के साथ-साथ योग एवं प्राणायाम के वैज्ञानिक अनुप्रयोग समझाएं जाएंगे, वहीं दूसरी ओर स्वामी जी मार्गदर्शन करेंगे कि किसी विशेष बीमारी की दशा में कौन सा योगासन अथवा प्राणायाम लाभकारी होता है। यह शिविर विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं तथा बुजुर्गों सहित सभी आयु वर्गों के लिए लाभकारी है। शिविर में भारी संख्या में पंजीयन हो रहे हैं। जिला प्रभारी ने बताया कि उक्त शिविर पूर्णतः निशुल्क है, शिविरार्थी अपने साथ चादर या दरी अवश्य लाये, कार्यक्रम के लिए पतंजलि जिला प्रभारी जगदीश यादव, महिला प्रभारी सुनीता भावसार, चंद्रकुमार तरण, वीरेंद्र शर्मा, शफाकत कादरी, देव सिंह लोधी से संपर्क कर सकते है।

Related posts

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद पंजवानी ने आशा ऊषा संयुक्त मोर्चा संघठन को दीया अपना समर्थन

Ravi Sahu

थाना राजपुर पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाहन चैकिंग सप्ताह के अभियान के पहले दिन बिना नंबर प्लेट वाले 18 वाहन थाने पर खड़े किये

Ravi Sahu

चुनरी यात्रा के 22 वर्ष पूर्ण होने पर हुए कई आयोजन

Ravi Sahu

मिस्टर और मिस शान ऐ अवध से नवाज़े गए विजेता सिंगिंग डांसिंग के विजेता हुए पुरस्कृत

Ravi Sahu

जेल बंदियों हेतु अभियान ’हक हमारा भी तो है’

Ravi Sahu

मिशन अंकुर अभियान का चतुर्थ चरण का आज आखरी दिन समापन पर रिवाइज करवाया – ट्रेनर केशव यादव

Ravi Sahu

Leave a Comment