Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मिस्टर और मिस शान ऐ अवध से नवाज़े गए विजेता सिंगिंग डांसिंग के विजेता हुए पुरस्कृत

दैनिक सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ

 

उन्नाव। संगीत महासंग्राम सीजन 7 के ग्रैंड फिनाले में जबरदस्त वाक और बेबाक़ अंदाज़ के बदौलत नैंसी सिंह ने मिस शाने अवध का ख़िताब हासिल किया वहीं सिद्धि शुक्ला और शालू वर्मा फर्स्ट रनर व उजाला सेकंड रनर बनीं। आयोजकों और निर्णायकों ने क्राउन, शैश, अवार्ड, गिफ्ट आदि भेंट कर सम्मानित किया। अनस खां मिस्टर शान ऐ अवध बने। फर्स्ट रनर सैफ और सेकंड रनर रिज़वान रहे। किड्स मॉडलिंग में सौभाग्य और निष्ठा प्रथम, आराध्या और कर्तव्य द्वितीय व वेदांशी और ऋषभ तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर सिंगिंग में क्लासिकल सांग मेरे ढोलना गाकर शगुन सिंह विजेता बनीं और तेजिता दीक्षित ने उनसे मिली नज़र गाकर उप विजेता का ख़िताब जीता। सीनियर सिंगिंग में विक्रम मिश्रा, वरिष्ठ दीक्षित और लीना मक्कड़ क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर डांसिंग में आस्था गुप्ता पहले, कर्तव्य दूसरे, आराध्या और मेहर तोलानी तीसरे व रिद्धि शुक्ला चौथे स्थान पर रहीं। सीनियर डांसिंग में अपने शानदार प्रदर्शन से रितिक ने पहला, राज शर्मा ने दूसरा, रानी और रिहा कक्कड़ ने तीसरा स्थान अर्जित किया। इंडियन इवेंट सॉल्यूशन्स के प्रबंधन में होटल द कशिश क्राउन में आयोजित ग्रैंड शो में विजेताओं को आयोजकों एडवोकेट इंद्रमणि मिश्रा, डॉ मनीष सिंह सेंगर, अभिषेक मिश्रा, राहुल कश्यप, लक्ष्य निगम और निर्णायकों इंडियन आइडल वैभव गुप्ता के संगीत गुरु आनंद गुप्ता, वॉइस ऑफ मुकेश सुबोध आर्या, मॉडलिंग ग्रूमर अंशिका सिंह और श्वेतांक प्रकाश चतुर्वेदी और सहयोगियों महेश गुप्ता बिरला परफेक्ट, खजान सिंह कॉलेज के निदेशक रविराज यादव, बेनहर कॉलेज के निदेशक फ़ैज़ अली अलवी, व्यापार संगठन अध्यक्ष अमित मिश्रा, यू पी बेस्ट टैटूइस्ट फ़राज़ जावेद, अनूप चौधरी, जीतू दीक्षित आदि ने विजेताओं को सम्मानित किया।

Related posts

भोपाल आज केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का आगमन/ कमल पटेल

asmitakushwaha

22जनवरी को श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता ने वार्ड क्रमांक 02मे किया जनजागरण

Ravi Sahu

बिजली कटौती एवं बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना जाम,

Ravi Sahu

*गुजरात पाँवगढ़ से माता की ज्योत लेकर भक्तगण पैदल पहुचे श्री ॐ शक्ति सेवाधाम आश्रम मारूगढ़*

Ravi Sahu

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन सदस्यता अभियान में युवाओं ने में काफी उत्साह

asmitakushwaha

परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम के द्वारा ही संभव हो सकती है। पंडित उमाशंकर शास्त्री

Ravi Sahu

Leave a Comment