Sudarshan Today
Other

लोकसभा चुनाव-2024 निर्वाचन के व्यय प्रेक्षक ने एम.सी एम.सी.एवं मीडिया प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :—लोकसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री अमित चंद्र सुनाल द्वारा आज रविवार को जिला पंचायत कार्यालय स्थित एम.सी.एम.सी कक्ष एवं मीडिया प्रकोष्ठ कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को नियंत्रण कक्षों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रृष्टि देशमुख ने प्रेक्षक महोदय को सोशल मीडिया सेल एवं लाइव वेब कास्टिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

प्रेक्षक महोदय ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से अब तक प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। जो कि लोकसभा चुनाव के तहत पूरी टीम का सतर्कता एवं समर्पण भाव से कार्य निष्पादन का परिणाम है। इस दौरान व्यय प्रेक्षक ने प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उनके द्वारा एम.सी.एम.सी कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली की जानकारी भी ली।

प्रेक्षक ने प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणन के संबंध में अब तक दिए गए प्रमाणन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने निर्देश दिये कि सोशल मीडिया में अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे प्रचार पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा उनके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से किए जा रहे प्रचार को उनके निर्वाचन व्यय में जोड़ने की कार्यवाही करें।

उन्होंने एम.सी.एम.सी सेंटर में संधारित विभिन्न रजिस्टरों का भी अवलोकन किया तथा प्रिंट मीडिया में जारी विज्ञापनों को निर्धारित दर के अनुसार व्यय में शामिल किए जाने के संबंध में जानकारी ली उन्हें बताया गया कि एम.सी.एम.सी कंट्रोल रूम में 24 घंटे राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय न्यूज चैनल्स एवं एफएम चैनल्स की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली पेड न्यूज एवं फेक न्यूज पर भी पूरी नजर रखी जा रही है।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर अशोक कुमार जाधव , जिला कोषालय अधिकारी जितेंद्र कुमार मंडलोई,जिला जन संपर्क अधिकारी आशा ऊईके,हरीश मोरे प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे

Related posts

रासेयो नीमच जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया एवं रासेयो इकाई मनासा की स्वयंसेविका पायल शर्मा को मिला विक्रम सम्मान

Ravi Sahu

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया विधानसभा के विभिन्न ग्रामों का दौरा 

Ravi Sahu

नगरक्षेत्र में बन रही सड़क से नगरपालिका के जिम्मेदार अंजान

Ravi Sahu

एसपी,एएसपी सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी  ने पुष्प निकेश कर दी श्रृद्धांजलि

Ravi Sahu

गोमाता की मोंतो की जांच अपनी निगरानी में कराएं गोंबश प्रेमी

Ravi Sahu

महाविद्यालय के द्वारा प्रवेशित छात्रों से अतिरिक्त फीस के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment