Sudarshan Today
Other

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया विधानसभा के विभिन्न ग्रामों का दौरा 

सुदर्शन टुडे- रामकुमार विश्वकर्मा

कार्यकर्ताओ और आम जनों से की मुलाकात जनता का किया आभार व्यक्त।  मिडिया से बात करते हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा की सीट इस बार 400 पार और तीसरी बार फिर मोदी सरकार

नरसिंहपुर– मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने आज अपनी विधानसभा नरसिंहपुर के ग्राम जोवा,आमगांव,तिसरा,सिमरिया कला,नयाखेड़ा, बासादेही,दिलहेरी, करोंदा,खिरिया, निवारी, सिंहपुर बड़ा,लोकीपार, धुबघट,आदि पंचायतो का दौरा किया कार्यकर्ताओ से मुलाकात की एवं साथ में जनता की आभार यात्रा निकाली यात्रा के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भेट कर वार्ता की एवं ग्राम पंचायत तिंसरा में एक करोड़ 25 लाख के पुल का भूमि पूजन किया एवं साथ ही ग्राम आमगांव में लगभग 4 लाख की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का भूमिपूजन किया साथ ही उन्होंने वनांचल ग्राम दिलहैरी पहुंचकर यहां बने ऐतिहासिक साकेत धाम का निरीक्षण किया और यहां पर विराजे भगवान श्री राम के दर्शन किये इस दौरान उन्होंने पूजन अर्चन करते हुए यहां के लोगों की समस्या सुनते हुए अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किए साथ ही स्थानीय जनों और कार्यकर्ताओ से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना है की हमारे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा तभी हमारे देश का विकास संभव है एक समय था जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी ने ग्राम सड़क योजना प्रारंभ की जिससे ग्राम ग्राम तक पक्की सड़क बनाई गई जिससे ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की ओर उससे उन्हें सबसे अधिक लाभ भी प्राप्त हुए उनका शहरो तक आवागमन सुलभ हुआ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार किसानों के हितों में अनेक योजनाएं संचालित कर रहे जिनके सही क्रियान्वयन से वह लाभान्वित हो पाएंगे इसी तरह कल कैबिनेट की बैठक में निर्णय किए गए की हमारे देश के श्रीअन्न जिससे हमारे देश की अलग पहचान थी आज जब सारे देशों में उसकी मांग है देश के कृषको को श्री अन्न की खेती की ओर आगे बढ़ाने और उन्हें लाभान्वित करने के उद्देश्य से 10 रुपए प्रति किलो तक प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कल्पना है कि गांव का विकास होगा तभी देश का विकास होगा और इसी के चलते गांव में बनी छोटी-छोटी पुलियों की जगह पुल का निर्माण किया जावेगा और इसी के चलते मैने यहां पर एक पुल का उद्घाटन किया इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की हम इस धाम में मौजूद है यह के महंत ब्रम्हलीन तपस्वी जी ने इस स्थान को संरक्षित करके रखा उनका आत्मीय स्नेह सदैव मुझे प्राप्त हुआ लोकसभा में भाजपा कितनी सीटो पर विजय हासिल करेगी उन्होंने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार बीजेपी 400 पार और मोदी सरकार तीसरी बार आयेगी जनता का आशीर्वाद भाजपा और मोदी जी के साथ है इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित आमजन कार्यकर्ताओ के साथ साकेत धाम में भोजन प्रसादी ग्रहण की उक्त जानकारी देते हुए विधायक मिडिया प्रभारी वैभव नेमा ने बताया इस अवसर पर पूर्व विधायक जालम सिंह पटेल महंत पीतमपुरी गोस्वामी विश्वास परिहार रामस्नेही पाठक महेश कौरव सी आर कौरव संजय गुप्ता सीताराम नामदेव मनमोहन साहू सुनील पटेल भगवान सिंह पटेल प्रशांत कौरव सुदीप कौरव आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Related posts

जवेरा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रमजान माह शुरू होते ही दिखा उत्साह , सज गई मस्जीदे 

Ravi Sahu

आबकारी विभाग की कार्यवाही, दो स्थानों पर दी दबिश, 6 प्रकरण दर्ज ।

Ravi Sahu

सात जिला अधिकारियों को शोकाज नोटिस

Ravi Sahu

महात्मा गांधी की स्मृति में हुई सर्वधर्म प्रार्थना

Ravi Sahu

ग्रामीण क्षेत्रों के पंडालों में विराजीं मां जगत  जगदंबे शक्ति की आराधना मय हुआ अंचल

Ravi Sahu

विश्व में अनेकों परिवर्तन और क्रांति युवाओं से ही संभव- ब्रह्माकुमारी नन्दनी दीदी

Ravi Sahu

Leave a Comment