Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

झिरन्या नगर में गजराज आया तो नगर वासियों ने कहा 90 दशक की बचपन की याद दिला गया

 सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

झिरन्या। बहुत दिनों बाद झिरन्या नगर में हाथी और उनके साथ बाबाओं की टोली आई तो नगर वासियों ने कहा बचपन की यादें ताजा हो गई क्योंकि बचपन में हाथी को देख कर बहुत खुशी होती और बचपन के दोस्तो के साथ देखने का उत्साह और पापा के साथ हाथी के पास जाकर उनकी सूंड का हाथ लगाना मेरे दोस्त अंतिम गुप्ता ने 90 की दशक यादें शेयर की उन्होंने कहा झिरन्या स्कूल में 5 वि क्लास में सुंगधी सर स्कूल के वोटले में बैठा कर पढ़ाते थे जैसे ही गांव में हाथी आता था हम सभी दोस्त हाथी को देखने के लिए गांव में पीछे पीछे घूमते थे जब तक घूमते थे जब तक हाथी गांव से बाहर न जावे जब न मोबाइल था न कैमरा झिरन्या में सिर्फ फोटो ग्राफर सोनीजी के पास कैमरा रहता था वो भी 10 रु लेते थे एक फोटो के घूमते घूमते दोस्तो को भूख लगे तो उस टाइम नास्ते में हमारे झिरन्या में दो सुपर स्टार होटल होती थी काका होटल एवम् संतोष होटल 80,90 दशक में दोस्तो का टाकीज जित्ता भाई का वीडियो 2 रु में तीन घंटे पूरी फिल्म जब हमारे गांव के सरपंच श्री प्रीतम सिंह खनूजा थे उनकी कपड़े की दुकान एक शोरूम से कम नही थी अंतिम गुप्ता ने कहा आज हाथी को देखकर पुरानी यादें ताजा हो गई

Related posts

थाना प्रभारी बदले लेकिन चोरी नहीं रुकीं,सूने मकान से लाखों रुपये की चोरी।

Ravi Sahu

समर्थन मूल्य पर अभी तक शुरू नहीं हुई मूंग की खरीदी सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

*सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सेंधवा शहर पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल सेंधवा के सहयोग से निशुल्क आई चेक अप कैंप आयोजित कियाा कैंप में करीब 60 लोगों की आंखों का चेकअप किया गया जिसमें 26 लोगो की दूरदृष्टि,6 लोगो कि निकट दृष्टि कमजोर पाई गई, 2 लोगों की आंखों में मोतिया बिंद पाया गया जो उन्हें सही नंबर का चश्मा लगाने की सलाह दी गई*

Ravi Sahu

पुलिस अधीक्षक और खिलाड़ी बच्चों ने पर्यावरण दिवस पर मुक्तिधाम में किया वृक्षारोपण

Ravi Sahu

विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

Ravi Sahu

खुशी के पल द्वारा गर्मी को देखते हुए लालबाग रोड तुलसी मॉल के सामने राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की 

Ravi Sahu

Leave a Comment