Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

*सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सेंधवा शहर पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल सेंधवा के सहयोग से निशुल्क आई चेक अप कैंप आयोजित कियाा कैंप में करीब 60 लोगों की आंखों का चेकअप किया गया जिसमें 26 लोगो की दूरदृष्टि,6 लोगो कि निकट दृष्टि कमजोर पाई गई, 2 लोगों की आंखों में मोतिया बिंद पाया गया जो उन्हें सही नंबर का चश्मा लगाने की सलाह दी गई*

 

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 अगस्त से 28 अगस्त तक चलाया जा रहा है जो एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, एसडीओपी नाहर सिंह रावत के मार्गदर्शन में टी आई सेंधवा शहर राजेश यादव ने काम करते हुए आज सिविल हॉस्पिटल सेंधवा के सहयोग से नया बस स्टैंड पर एक आई चेक अप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें शहर के ऑटो रिक्शा चालक, बस ड्राइवर सहित विभिन्न चालकों ने अपनी आंखों का चेकअप कराया आंखों का चेकअप भगवती शरण भाटिया सिविल हॉस्पिटल सेंधवा के द्वारा किया गया जांच के दौरान कई लोगों की आईसाइट कमजोर हो ना पाई गई जो दूरदर्शी एवं निकट दृष्टि दोष का पाए जाने पर उनको उचित चश्मा लगाने की सलाह दी गई । टी आई सेंधवा सिटी राजेश् यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस प्रकार की सेंधवा शहर पुलिस की गतिविधियां जारी रहेगी। फ्री आई चेक अप कैंप में बीएमओ सेंधवा सिविल हॉस्पिटल श्री ओंकार सिंह कनेल , भगवती शरण भाटिया सेंधवा सिटी टीआई राजेश यादव एवं उनका स्टाफ si आर सी सोलंकी asi तारे, आरक्षक श्याम,लालसिंह उपस्थित रहे।

Related posts

नीलकंठ मां नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया

asmitakushwaha

भारतीय जनता पार्टी देश एवं जन जन के हित के कार्य करती हैं: राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह भाजपा के जबेरा विधान सभा के मंडल की बैठके संपन्न

Ravi Sahu

ग्रामपंचायतवार ”मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” शिविरों का आयोजन किया

Ravi Sahu

जनजाति कल्याण केंद्र में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज 

Ravi Sahu

((व्यय लेखे का आंकलन पूर्ण गंभीरता से करें – व्यय प्रेक्षक श्री मिश्रा))

Ravi Sahu

बी.एस.एस.एस महाविद्यालय में फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का आयोजन*

Ravi Sahu

Leave a Comment