Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भाई की हत्या करने वाले छोटे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार छोटे भाई ने रिश्ते किए तारतार

दैनिक सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव

 

उन्नाव के थाना बिहार पुलिस द्वारा सर्विलांस सेल की सहायता से हत्या को आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया ।
मृतक सुनील कुमार पुत्र स्व0 रज्जनलाल कुशवाहा उम्र करीब 26 वर्ष नि0 ग्राम काछिनखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव का शव ग्राम चोटिहा के बाहर ग्राम बदनखेड़ा को जा रही रोड के किनारे मिला था । अभियुक्त अमन कुशवाहा पुत्र स्व0 रज्जनलाल कुशवाहा उम्र करीब 21 वर्ष नि0 ग्राम काछिनखेड़ा मजरा कलानी थाना बिहार जनपद उन्नाव द्वारा थाना बिहार पर अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध तहरीर देकर दिनांक 17.04.2024 को मु0अ0सं0 91/24 धारा 302/201 भादवि में पंजीकृत कराया गया । मुकदमा उपरोक्त की सघन विवेचना करते हुए व सर्विलांस सेल उन्नाव की मदद से मृतक का छोटा भाई मुकदमा वादी अभियुक्त अमन कुशवाहा पुत्र स्व0 रज्जनलाल कुशवाहा उम्र करीब 21 वर्ष व मृतक का मौसेरा भाई 2.बाल अपचारी नि0गण ग्राम काछिनखेड़ा मजरा कलानी थाना बिहार जनपद उन्नाव के द्वारा ही सुनील उपरोक्त की हत्या करना पाया गया । मृतक सुनील कुमार उम्र करीब 26 वर्ष शराब पीने का आदी था तथा सुनील कुमार आए दिन शराब पीकर अपनी माँ व छोटे भाई अमन कुशवाहा के साथ गाली गलौज व मारपीट किया करता था और मृतक द्वारा अपनी मौसी के लड़के बाल अपचारी को भी जान से मारने की धमकी दी गयी थी । उक्त कारणों के कारण मृतक के छोटे भाई अमन कुशवाहा व मौसी के लड़के बाल अपचारी द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया । उक्त अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना बिहार द्वारा गहनता से सम्पादित करते हुए सर्विलांस सेल उन्नाव की मदद से अभियुक्त अमन कुशवाहा व बाल अपचारी की घटना में संलिप्तता पाए जाने अभियुक्त अमन कुशवाहा उपरोक्त को सुमेरपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया तथा बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया एवं एक अदद आला कत्ल कुल्हाड़ी,खूनालूद सादी मिट्टी,एक अदद जूता ब्लड लगा हुआ, दरी का टुकड़ा ब्लड लगा हुआ, काले रंग का लोवर व शर्ट, खाद की खाली बोरी/ टाट ब्लड लगा हुआ, अभियुक्त अमन कुशवाहा की धुली हुयी बनियान ब्लड लगा हुआ बरामद किया गया ।

Related posts

ट्रेक्टर में विस्फोटक मशीन व अवैध विस्फोटक सामग्री सहित आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

एक माह में दो दर्जन से भी ज्यादा एक्सीडेंट एक ही स्थान पर। घायल राजगढ़ से लेकर इंदौर भोपाल व झालावाड़ में करा रहे इलाज।

Ravi Sahu

*आखिर कब तक देश व प्रदेश की जनता को गुमराह किया जावेगा… किंतु यह पब्लिक है सब जानती है….

Ravi Sahu

*म.प्र. राज्य पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया ने किया कार्यकर्ताओ से मुलाकात

Ravi Sahu

मानस भवन गुना में संपन्न हुआ राष्ट्रवादी संघ का एक दिवसीय बौद्धिक आयोजन 

Ravi Sahu

जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

Ravi Sahu

Leave a Comment