Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

 

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो सिवनी

शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं अपर कलेक्टर सुश्री सुनिता खण्डायत ने दूरदराज से आये आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए नियमानुसार निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में आज टैगोर वार्ड सिवनी निवासी सुखदेव वंशकार द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, मानेगांव तह.बरघाट निवासी सुमत्राबाई द्वारा पति की मृत्यु हो जाने पर संबल योजना अंतर्गत अनुदान राशि प्रदाय करने विषयक, ग्रामपंचायत इंदावाड़ी ग्रामीणजनों द्वारा सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा योजनाओं का लाभ न दिलाए जाने शिकायत विषयक, ग्राम जामुनपानी निवासी अम्मीलाल द्वारा गरीबी रेखा कार्ड में पता सुधार कर ग्राम कोहका के स्थान पर ग्राम जामुनपानी किए जाने विषयक, ग्राम पिपरिया निवासी सुबिया बाई द्वारा आवास योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, ग्राम बोरदई निवासी रूकसाना एवं अन्य आवेदकगण द्वारा मनरेगा अंतर्गत किए गए कार्यों का ग्राम पंचायत से भुगतान कराए जाने विषयक, पृथ्वीराज चौहान वार्ड निवासी संध्या द्वारा परित्यागता पेंशन दिलाए जाने विषयक, ग्राम उढेपानी थाना डूण्डासिवनी निवासी चैनसिंह ठाकरे द्वारा डिवाईन स्कूल बारापत्थर द्वारा पुत्री की टीसी एवं अंकसूची न दिए जाने की शिकायत विषयक, रमपुरी कान्हीवाड़ा निवासी पूनाराम चन्द्रवंशी द्वारा माता की मृत्यु हो जाने पर पंजीयक कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र दिलाए जाने विषयक सहित जनसुनवाई में कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए।

Related posts

हरियाली महोत्सव पर किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

Ravi Sahu

नगरपरिषद ने जप्त की 80 किलो अमानक पॉलीथिन ,वसूला 1550 रु जुर्माना

Ravi Sahu

*विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, जननायक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आज लहार मण्डल में युवा मोर्चा द्वार बृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न 🌱🌳*

Ravi Sahu

बिजली कटौती से ग्रामीण हो रहे परेशान

Ravi Sahu

स्कूल सीएम राइ ज जल्द खुलेगा दिन-रात कायाकल्प करने जुटे सहायक आयुक्त

asmitakushwaha

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर किया कार्यकर्ताओ को संबोधित

asmitakushwaha

Leave a Comment