Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

ट्रेक्टर में विस्फोटक मशीन व अवैध विस्फोटक सामग्री सहित आरोपी गिरफ्तार

सुदर्शन टुडे गुना

।। जामनेर थाना पुलिस की कार्यवाही।।

गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के तहत गुना पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में एसडीओपी धरनावदा युवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जिले के जामनेर थाना पुलिस द्वारा गत् दिवस अवैध विस्टोटक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये एक ट्रेक्टर मय विस्फोटक मशीन व अवैध विस्फोटक सामग्री सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है। उल्लेखनीय है कि गत् दिनांक 17 जनवरी 2024 को जिले के जामनेर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि एक व्यक्ति जॉनडियर ट्रेक्टर में विस्फोटक मशीन जोड़कर उसमें अवैध विस्फोटक पदार्थ साथ लेकर ग्राम गादेर से ग्राम महादेवपुरा तरफ जा रहा है। अवैध विस्फोटक सामग्री परिवहन की उक्त सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु जामनेर थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल ग्राम महादेवपुरा रोड़ पर पहुंची, इस बीच पुलिस को ग्राम अंधपुर के पास उक्त ट्रेक्टर मय विस्फोटक मशीन के आते दिखाई दिया, जिसे पुलिस द्वारा रोककर उसके चालक से नाम पता पूछने पर चालक द्वारा अपना नाम रोहित पुत्र फूल सिंह भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम गादेर थाना जामनेर जिला गुना का होना बताया, जिसके ट्रेक्टर व मशीन को चैक करने पर मशीन के बॉक्स में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के 40 नग एवं विस्फोटक सामग्री गुल्ला पैकिट के 40 नग मिले। पुलिस द्वारा ट्रेक्टर चालक रोहित भील से उक्त विस्फोटक सामग्री रखने संबंधी लायसेंस मांगे जाने पर उसके पास विस्फोटक सामग्री रखने के कोई वैद्य दस्ताबेज नहीं पाये गये। आरोपी रोहित भील के अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री रखकर चलने पर पुलिस द्वारा आरोपी रोहित भील को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से जॉनडियर ट्रेक्टर क्रमांक MP08 AC 4969 मय विस्फोटक मशीन, 40 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर तथा 40 नग विस्फोटक सामग्री गुल्ला पैकिट विधिवत जप्त कर आरोपी रोहित भील के विरूद्ध थाना जामनेर में अप.क्र. 08/24, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4/5 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।जामनेर थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश सरवैया, सउनि अशोक ठाकुर, प्रधान आरक्षक कमल सिंह, प्रधान आरक्षक बसंत कुमार एवं आरक्षक अभिषेक की विशेष भूमिका रही है।

Related posts

दिव्यांगो को शासन की हर एक योजना का लाभ दिलाऊंगा पार्षद जोएब अनवर

Ravi Sahu

पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में पुलिस बल एवं एसपीओ को दिया गया चुनाव संबंधी प्रशिक्षण

asmitakushwaha

भीकनगांव विधानसभा चुनाव में इस बार कड़ा मुकाबला दोनो दिक्कज महिलाए आमने सामने

Ravi Sahu

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीकन गांव में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन विधायक श्रीमतीझूमा सोलंकी ने किया

asmitakushwaha

हुकुमचंद मिल के श्रमिकों को उनका अधिकार मिला है उसी प्रकार बुरहानपुर ताप्ती मिल बहादुरपुर सूट मिल के श्रमिकों को भी उनका बकाया प्रदान किया जाये — ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित 

Ravi Sahu

सबको साथ लेकर चलना सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर की पहचान- कलेक्टर सभी के सहयोग से परिवार की तरह हुआ महसूस- अपर कलेक्टर सेवा निवृत्त पर अपर कलेक्टर को दी गई भावभीनी विदाई

Ravi Sahu

Leave a Comment