Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

हुकुमचंद मिल के श्रमिकों को उनका अधिकार मिला है उसी प्रकार बुरहानपुर ताप्ती मिल बहादुरपुर सूट मिल के श्रमिकों को भी उनका बकाया प्रदान किया जाये — ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित 

 आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- मध्य प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के पक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष रुचि एवं आग्रह पर बड़ा निर्णय लिया है मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा 30 साल से न्याय की लड़ाई लड़ रहे हुकुमचंद मिल इंदौर के श्रमिकों को न्याय देने तथा उनका 30 साल का बकाया 464 करोड रुपए के भुगतान करने के आदेश जारी करने के निर्णय का संयुक्त मोर्चा बुरहानपुर स्वागत करता है अभिनंदन करता है उपरोक्त जानकारी देते हुए संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि हुकुमचंद मिल इंदौर के 4000 श्रमिक एवं 2000 दिवंगत श्रमिकों के परिवार विगत 30 साल से अपने वेतन ग्रेच्युटी बीमा पीएफ की राशि का भुगतान करने के लिए सरकार से संघर्ष कर रहे थे न्यायालय के आदेश के बावजूद भी सरकार हुकुमचंद मिलकर श्रमिकों को उनका बकाया 464 करोड रुपए भुगतान नहीं कर रही थी नौकरशाही श्रमिकों के भुगतान में रोड़ा अटका रही थी विधानसभा चुनाव के पूर्वी यह मामला भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गी के माध्यम से प्रधानमंत्री के समक्ष यह मामला पहुंचा था और प्रधानमंत्री मोदी ने इसमें विशेष रुचि लेकर पूरे मामले को समझा उसके बाद उन्होंने कहा था कि आगामी विधान सभा में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा विधानसभा के गठन पश्चात प्रधानमंत्री ने हुकुमचंद मिल श्रमिकों से किया गया वादा निभाया और उनका बकाया 464 करोड रुपए मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजय वर्गीय को निर्देश दिया कि इनका बकाया तुरंत दिया जाए आज श्रमिक भाइयों को उनके पक्ष में आदेश जारी कर दिए प्रधानमंत्री ने स्वयं वर्चुअल मीटिंग में शामिल होकर श्रमिकों को अधिकार दिया संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत संयोजक डॉक्टर अशफाक खान राजेश सालवी अनिल बाविस्कर ठाकुर अरविंद सिंह सदानंद कापसे शेख मेहमूद बृजेश राठौर हेमंत सिंह कैलाश निगम संतोष दलाल आदि ने मांग की है कि जिस प्रकार हुकुमचंद मिल इंदौर के श्रमिकों को उनका अधिकार मिला है उसी प्रकार बुरहानपुर ताप्ती मिल एवं बहादुरपुर सूट मिल के श्रमिकों को भी उनका बकाया प्रदान किया जाए उनके भी बाल बच्चों के भविष्य को देखते हुए नियमित वेतन रुका हुआ वेतन पीएफ ग्रेजुएट बीमा मिले इस हेतु क्षेत्रीय विधायक अर्चना चिटनिस क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से निवेदन करते हैं इन श्रमिकों के लिए भी आप लोग प्रयास कीजिए निश्चित ही सफलता मिलेगी

Related posts

हिंदू अगर समर्थ होगा तो निश्चित रूप से भारत देश समर्थ शक्तिशाली बनेगा

Ravi Sahu

रोटरी क्लब ने किया पौधारोपण जीना अगर जरुरी है, तो पौधे लगाना बहुत जरुरी है-मधुर विजयवर्गीय

Ravi Sahu

शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों ने किया श्रमदान

Ravi Sahu

ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

कसरावद पुलिस द्वारा अवैध नौसादर विक्रेताओ के विरुद्ध की गई कार्यवाही*

Ravi Sahu

पुलिस ने शराब ठिकानों पर दबिश देकर 50 हजार की अवैध शराब पकड़ी

asmitakushwaha

Leave a Comment