Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

कसरावद पुलिस द्वारा अवैध नौसादर विक्रेताओ के विरुद्ध की गई कार्यवाही*

सुदर्शन टुडे से संवाददाता सेवकराम चौबे 9926125481

कसरावद खरगोन पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री द्वारा जिला खरगोन मे अवैध रूप से बिक रहे नौसादर (जो की अवैध मदिरा शराब के निर्माण मे मदिरा को अधिक नशीली बनाने के लिए उपयोग किया जाता है) पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था ।

इसी तारतम्य मे थाना कसरावद पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, कुछ लोग थाना क्षेत्र मे अलग-अलग स्थानों पर अवैध रुप से नौसादर बेच रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थानों पर थाना प्रभारी कसरावद श्री पुष्पकरण मुवेल के नेतृत्व मे दबिश दी गई जिसमे वार्ड क्र.10 शाबाद मोहल्ला में अपने घर के बाहर ओटले पर अवैध रूप से बैच रहे नौसादर 06 कि.ग्रा., साटकुर रोड़ भीलगांव में किराणा दुकान से अवैध रूप से बैच रहे नौसादर 11 किलो, ग्राम पिपलगोन मे बस स्टैण्ड के पास राठौड किराना दुकान में अवैध रुप से बेच रहे कुल 36 कि.ग्रा.नौसादर, ग्राम खामखेडा से सोडलपुरा रोड पर अवैध रुप से बैच रहे नौसादर 2 क्विंटल 33 किलो को जप्त किया गया ।
इस प्रकार कुल कुल 02 क्विंटल 86 किलो नौसादर कुल किमती 4675 रुपये के जप्त किये गये तथा आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. सुभाष पिता दशरथ पाटीदार उम्र 62 साल निवासी वार्ड क्र.10 शाहबाज मोहल्ला कसरावद
2. सुमेरसिंह पिता अनार सिंह तंवर जाति राजपुत उम्र 49 साल निवासी ग्राम कोगावां थाना कसरावद हाल ग्राम भीलगांव
3. हेमेन्द्र पिता रामेश्वर राठौड जाति तेली उम्र 41 साल निवासी पिपलगोन
4. डिग्रीलाल पिता भवानीराम गुर्जर उम्र 37 साल निवासी खामखेडा
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यावाही में थाना प्रभारी थाना प्रभारी सनावद श्री निरीक्षक पुष्पकरण मुवेल,उनि अजय कुमार झा,उनि अजय भाटिया,उनि लक्ष्मी अवास्या,उनि प्रियंका तोमर चौकी प्रभारी खामखेड़ा,सउनि आशीष पटेल,सउनि प्रशांत सूर्यवंशी,प्रआर.31 अनिल परिहार,आर.482 प्रवीण सोलंकी,आर.1045 अतुल पटेल,आर.497 सचिन परिहार,आर1068 बलराम मुकाती, आर.379 नीरज, म.आर.999 पुजा शर्मा का विशेष योगदान रहा ।

Related posts

सिंगरौली जिले में फूलों से वर्षा कर किया साहू समाज जन जागृति यात्रा का भव्य स्वागत

Ravi Sahu

कन्नौद में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

Ravi Sahu

सुबेदार राधा यादव का किया स्वागत मां ताप्ती महिला मंडल ने

Ravi Sahu

खरगोन जिले के निजी चिकित्सालय व नर्सिग होम्स का जांच दलों ने किया था निरीक्षण

Ravi Sahu

*दर्दनाक हादसा ट्रक से कुचलकर महिला की मौत दो घायल*

Ravi Sahu

कार्यकर्ताओं की ताकत से पंचायत एवं निकाय चुनाव

Ravi Sahu

Leave a Comment