Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले के निजी चिकित्सालय व नर्सिग होम्स का जांच दलों ने किया था निरीक्षण

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन

जांच प्रतिवेदन पर सनावद शहर के 6 निजी चिकित्सालयों का पंजीयन किया निरस्त खरगोन जिले के समस्त निजी चिकित्सालय/निजी नर्सिग होम जन समुदाय को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओ की गुणवत्ता एवं मानक अनुरूप स्वास्थ्य संस्थाओं उपलब्ध मानव संसाधनो, उपकरणों एंव निर्धारित शर्ते मापदंड अनुरूप स्वास्थ्य संस्थाओं का संचालन किया जा रहा है अथवा नहीं। इस बात की पुष्टि के लिए संचालनालय मप्र शासन लोक स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देश अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 4 सदस्यों का जांच दल गठन किया गया। गठित दल को जिले के समस्त निजी चिकित्सालय/नर्सिग होम का निरीक्षण किया जाने के लिये निर्देशित किया गया। संबंधित जॉच दल द्वारा जिले के समस्त निजी चिकित्सालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात जांच प्रतिवेदन मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी को प्रस्तुत किये गये। जिनके आधार पर सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने 11 निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के पंजीयन निरस्त किये। पूर्व में 5 निजी स्वास्थ्य संस्थाओं का पंजीयन निरस्त किए गए थे। इन निजी चिकित्सालयों के पंजीयन हुए निरस्त सीएमएचओ डॉ. चौहान ने सोमवार को 6निजीचिकित्सालयों के पंजीयन निरस्त किये गए हैं। निजी चिकित्सालयों व निजी नर्सिंग होम को दिए गए नोटिस का प्रतिउत्तर संतोषजनक एवं नियमानुसार नहीं पाये जाने की दशा में पंजीयन निरस्त किए हैं। इन स्वास्थ्य संस्थाओं में श्री नाथुलाल मोरी हॉस्पिटल पिरानपीर रोड़ सनावद जिला खरगोन, सिद्धी विनायक हॉॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, वार्ड नं. 15 जवाहर मार्ग सनावद, गुर्जरश्री हॉस्पिटल 522/140 वार्ड नं. 16 बाहेती कालोनी जवाहर मार्ग सनावद, हॉलीक्रास हॉस्पिटल खरगोन रोड़ सनावद, श्री साई हॉस्पिटल 01 न्यू जैन कॉलोनी सनावद तथा नर्मदा हॉस्पिटल इन्दौर रोड़ सनावद जिला खरगोन का पंजीयन निरस्त किया है।

Related posts

नशामुक्ति अभिायान के तहत पुलिस की तीसरी कार्यवाही, 124.750 किग्रा गांजे के पौधे जप्त*

Ravi Sahu

खरगोन आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 3 लाख 20 हजार की अवैध मदिरा जप्त की

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरन्या में ब्रह्माकुमारीज ने शोभायात्रा निकालकर शिवरात्रि का आध्‍यात्मिक संदेश दिया

Ravi Sahu

झिरनिया में कावड़ यात्रा का गायत्री परिवार द्वारा आयोजन किया गया

asmitakushwaha

आचार संहिता के प्रभावी होते ही राजनीतिक दलो के पोस्टर बैनर हटाने की कार्यवाही प्रारंभ

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लाक के ग्राम मिटावल में दलित के साथ मारपीट पुलिस थाना चैनपुर में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

Ravi Sahu

Leave a Comment