Sudarshan Today
khargonOther

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लाक के ग्राम मिटावल में दलित के साथ मारपीट पुलिस थाना चैनपुर में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मिटावल में दबंग लोगों द्वारा दलित के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है ग्राम मिटावल में उप सरपंच पति रितेश बलिराम पगारे के साथ गांव के दबंगों ने मारपीट की जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना चैनपुर झिरनिया में दर्ज की गई है धारा भादास 294 323 506 34 निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज पुलिस थाना चैनपुर में किया गया घटना का विवरण मैं ग्राम मिटावल रहता हूं खेती का कार्य करता हूं मेरी पत्नी कल्पना रितेश पगारे ग्राम पंचायत मिटावल मे उप सरपंच के पद पर हैं गांव में अंदर के रोड पर मुरूम डाली है और यादव मोहल्ले में रोड पर मुरूम नहीं डाली है तो कल दिनांक 30 मई 2022 को करीबन 4:30 शाम को मैं पंचायत भवन के अंदर यादव मोहल्ले में मुरूम डालने का बोलने को गया तो मैंने देखा कि ग्राम मिटावल सरपंच पति टीनू पाल सिंह अनिल माणिक सुशील तीनो टेबल पर पैर रखकर बैठे थे तो मैंने बोला कि तुम लोग टेबल पर पैर रखकर क्यों बैठे हो तो इस बात को सुनकर टीनू पाल उठकर आया और मेरी कॉलर पकड़कर और बोला कि तुझे और तेरी पत्नी को पंचायत में घुसने नहीं देंगे इतने में सुशील भी आ गया कुर्सी उठाकर मुझे बाई तरफ पसली पर मार दिया और इतने में अनिल भी आ गया तीनों ने मेरे साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे मारपीट करते करते पंचायत के बाहर आ गए इतने में मुकेश पिता बुधन सिंह तवर राकेश पिता कालू आए और बीच-बचाव किया तीनों ने मुझे मां बहन की नंगी नंगी गालियां दी जाति सूचक शब्द भी कहे वह दबंगों द्वारा धमकी दी रितेश पगारे को कि तू और तेरी पत्नी पंचायत में आएंगे तो हम लोग जान से मार देंगे बाद में घटना के बाद अंकल तिलक पगारे गुलाब सिंह यादव को बताया साथ लेकर पुलिस थाना चेनपुर झिरनिया में रिपोर्ट दर्ज कराई दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई

Related posts

सांसद निधि से स्वीकृत करोड़ों के कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान कोई भी हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे – कलेक्टर

Ravi Sahu

मतदान करने पर होटल रेस्टॉरेंट में तीन दिनों तक मिलेगा 10 प्रतिशत डिस्कांउट

Ravi Sahu

झिरनिया,जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष शपथ समारोह में सांसद प्रतिनिधि गजेंद्र पाटील,की उपस्थिति में शपथ समारोह संपन्न

asmitakushwaha

कांग्रेस की न्याय योजना लेकर महिलाओं के बीच पहुंची कांग्रेस महिला कांग्रेस 

Ravi Sahu

किन्नरों ने गाए बधाई गीत: पालकी में मां बिजासन 8 घंटे में वापस मंदिर पहुंचीं 

Ravi Sahu

Leave a Comment