Sudarshan Today
कटनीमध्य प्रदेश

नेशनल बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गए भारत के ताइक्वांडो मास्टर

 

राजेंद्र खरे कटनी

 

विगत दिनों छत्तीसगढ़ राज्य स्थित बिलासपुर जिले में नेशनल बेस्ट अचीवमेंट अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल ताइक्वांडो इंडिया के तत्वावधान में किया गया जिसमें संपूर्ण भारत के ताइक्वांडो कोरियन मार्शल आर्ट के मास्टरो को उनकी योग्यता व उपलब्धि के अनुसार नेशनल बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। इस सेमिनार का उद्घाटन पुलिस महा निरीक्षक रतनलाल डांगी के द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया कार्यक्रम अध्यक्षता मास्टर लोकानंदधाम राव 6थ डैन ब्लैक बेल्ट होल्डर अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो कोरियन मार्शल आर्ट प्रशिक्षक व मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर आई जी रतन लाल डांगी, विशिष्ट अतिथि मंजू लता केरकेट्टा डीएसपी, संजय साहू डीएसपी ट्रैफिक, एस एल रात्रे पूर्व कमिश्नर , शैलेश पांडे विधायक, राजेंद्र शुक्ला सब्जी मंडी अध्यक्ष, रविंद्र सिंह ठाकुर योग आयोग के सदस्य, प्रमोद नायक केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक अध्यक्ष, बृजेश साहू कार्यकारी साहू संघ अध्यक्ष, लक्ष्मीनाथ साहू केंद्रीय जेल सदस्य, डॉक्टर किरणपाल चावला चेयरमैन करियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल, डीआर साहू फेंसिंग छत्तीसगढ़ अध्यक्ष, जफर टेलर्स सिटीमैन बिलासपुर ऋषि कश्यप तखतपुर की उपस्थिति में दिनांक 27 नवंबर 2022 को जल संसाधन प्रार्थना भवन हॉल बिलासपुर छत्तीसगढ़ परिसर में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि ताइक्वांडो कोरियन मार्शल आर्ट अपनी आत्मरक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी विधा है मैं स्वयं इस विधा को ग्रहण कर ब्लैकबैल्ट प्राप्त कर चुका हूं यह शारीरिक ही नहीं मानसिक तौर पर भी सभी को सशक्त बनाता है मैं सभी को इस खेलविधा से जुड़ने की सलाह देता हूं। वही डीएसपी मंजू लता किरकेट्टा ने बताया कि लड़कियों और महिलाओं के वर्तमान समय के चलते इस विधा को सीखना मजबूत बनाता है और सभी को पढ़ाई के साथ साथ खेल में भाग लेना चाहिए जिससे कि मानसिक ही नहीं शारीरिक विकास भी होगा। सम्मानित हुए मार्शल आर्ट प्रशिक्षकों में मध्य प्रदेश के जबलपुर से अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षक मास्टर राजकुमार यादव, भोपाल से एडवोकेड मास्टर लक्ष्मण सिंह गुरुंग, जबलपुर से प्रशिक्षिका शिवानी बेन, मुरैना से मास्टर संदीप गुप्ता , इंदौर से हेमा पगारे, उत्तर प्रदेश के रायबरेली से अल्ताफ अली, पश्चिम बंगाल से रेखा तुरी, मेघालय से एमडी रज्जाक सरकार, चंडीगढ़ से सत्येंद्र सिंह उड़ीसा से अनिल राऊत, अमित राउल, देवानंद, मास्टर रंजीत कुमार पांडे , मास्टर शरद कुमार दलाई , ग्रैंड मास्टर के रूप में उत्तर प्रदेश नरेश कुमार , अल्ताफ खान , पायल पंजाब , सुहानी हरियाणा, देवाशीष दत्ता कोलकाता, स्वाति बघेल गोवा, हरि शंकर मिजोरम से , मास्टर गोविंद देव आसाम, आंध्र प्रदेश नीलम मेहरा, कृष्ण कुमार बिहार, विक्रम हिमाचल प्रदेश, दिविषा उत्तराखंड, पायल केवट जम्मू कश्मीर, पल्लवी यादव गुजरात, रिमझिम गुप्ता केरला को सम्मानित किया गया।

इंटरनेशनल ताइक्वांडो छत्तीसगढ़ के आयोजन समिति के प्रमुख मास्टर गणेश सागर, चंद्रप्रकाश कोसरिया, हरिशंकर, रिमझिम गुप्ता,सेंट पॉल स्कूल तिफरा प्राचार्य , पल्लवी,पायल, स्वाति बघेल, गणेश निर्मलकर, विदुषी खांडेकर उदित कुमार मोहले, आशीष यादव, रुपेश दास वैष्णव ने देश भर सेआए हुए खिलाड़ियों का हार्दिक अभिनंदन कर प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया वहीं इंटरनेशनल ताइक्वांडो इंडिया के जनरल सेक्रेटरी गणेश सागर ने सभी का आभार व धन्यवाद प्रकट किया।

Related posts

संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल पुखरायां मे रोजगार मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया

sapnarajput

खेलों से देश का नाम होता है रोशन- मंत्री सुश्री मीना सिंह खेल से युवा वर्ग बुराईयों और दुर्व्यसनों से रहते है दूर- कमिष्नर फुटबाल को युवा रूचि लेकर बढाए आगे

Ravi Sahu

पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती एवम दीपावली के अवसर पर आयोजित हुआ संगीत निशा कार्यक्रम।

Ravi Sahu

आगामी 29 नवंबर को मनाया जाएगा सीहोर नगर पालिका का गौरव दिवस, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होगे शामिल

Ravi Sahu

सुकली गांव के युवा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पेश की गई मिशाल

Ravi Sahu

स्‍वीप गतिविधि अंतर्गत नपा आरोन द्वारा शपथ के माध्‍यम से मतदाताओं को मतदान हेतु किया गया प्रेरित

Ravi Sahu

Leave a Comment