Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

आगामी 29 नवंबर को मनाया जाएगा सीहोर नगर पालिका का गौरव दिवस, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होगे शामिल

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान के आदेश पर प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में एक दिन निश्चित कर उस दिन को नगर के गौरव दिवस के रूप में मनाया जाए, उसी तारतम्य में आगामी 29 नवंबर को सीहोर नगरपालिका अपना गौरव दिवस (जन्म दिन) मना रही है। इस मौके पर स्वयं प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होकर क्षेत्रवासियों को अनेक सौगात प्रदान करेंगे। इसको लेकर नगर पालिका सीहोर के नगर का गौरव दिवस मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है। बुधवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा सभी पार्षदों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि आगामी 29 नवंबर को पूरे उत्साह के साथ नगर का गौरव दिवस मनाया जाएगा। भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से नगर के सर्वांगिक विकास के लिए पृथक-पृथक सुझाव भी लिए और कहा कि नगर का गौरव तभी संभव है जब हम सब मिलकर नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। मूलभूत सुविधाओं के साथ नगरपालिका साफ-सफाई में भी विशेष रूचि लेकर काम कर रही है, किंतु जब तक नागरिकगण सफाई के प्रति जागरूक नही होंगे, तब तक नगरपालिका का प्रयास सफल नहीं हो सकेगा। नगर के गौरव दिवस को मनाए जाने के लिए शहर के सभी पार्षदों के सुझाव के अलावा होने वाले कार्यक्रमों के विषय में चर्चा की गई। बैठक के दौरान नगर पालिका के उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, एई रमेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्षद और नगर पालिका के कर्मचारी आदि शामिल थे। उन्होंन�

Related posts

ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन 22 मार्च को

Ravi Sahu

बस ड्राइवरों और संचालकों की बैठक आयोजित कर दिये निर्देश

Ravi Sahu

MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, CEO निलंबित, 1 की सेवा बर्खास्त, 240 को नोटिस जारी, 5 की वेतन वृद्धि रोकी

Ravi Sahu

खाद्य विभाग द्वारा जांच हेतु लिए गये खाद्य पदार्थों के नमूने

Ravi Sahu

प्रधामनंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में स्थापित होगा- मुख्यमंत्री डॉ यादव

Ravi Sahu

पुलिस विभाग द्वारा मुस्कान अभियान के तहत एक नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब

Ravi Sahu

Leave a Comment