Sudarshan Today
सिरोंज

भागवत में श्रीकृष्ण और रुक्मणी विवाह के प्रसंग पर मंदिर में श्रद्धालुओं ने बरसाए फूल

 

सिरोंज।

 

नेमा समाज मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में बुधवार को श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन हुआ। श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक पं सत्येन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने कथा का वर्णन करते हुए कहा कि महारास में पांच अध्याय है। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण है। जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है वह भव पार हो जाता है। उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है। कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव गोपी संवाद, ऊधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना एवं रुकमणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया। भारी संख्या में भक्तगण दर्शन हेतु शामिल हुए। कथा के दौरान पं सत्येन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया और महारास लीला द्वारा ही जीवात्मा परमात्मा का ही मिलन हुआ। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने 16 हजार कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुखमय जीवन बिताया। भगवान श्रीकृष्ण रुकमणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया। भागवत कथा के छठे दिन कथा स्थल पर रूकमणी विवाह के आयोजन ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीकृष्ण रुकमणी की वरमाला पर जमकर फूलों की बरसात हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

Related posts

लापरवाही के कारण नहीं हुआ एडमिशन जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

मुक्तिधाम न होेने से बारिश के समय शव का अतिंम संस्कार करने में होती है परेशानी

Ravi Sahu

पत्रकार संगठनों ने दी स्वर्गीय विनोद को श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

काग्रेंस की विशाल आम सभा में उमड़ा जनसैलाब

Ravi Sahu

एलबीएस कॉलेज में ड्रेस कोड लागू,बिना ड्रेस कोड छात्रों को नही मिलेगा प्रवेश

Ravi Sahu

नाली पर लगी लोहे की जालियां चोरी होने से आवागमन में परेशानी

Ravi Sahu

Leave a Comment