Sudarshan Today
सिरोंज

लापरवाही के कारण नहीं हुआ एडमिशन जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो चीफ रिमशा खान

सिरोंज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड स्त्रोत समन्वयक चरण सिंह जी दांगी नवांकुर ,मेंटर्स, नियुक्ति को लेकर आए दिन किसी न किसी खबर के माध्यम से चर्चा में बने रहते हैं, इसी बीच मंगलवार को नेपाल सिंह कुशवाहा के द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना शिकायती आवेदन दिया जिसमें आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि कि मई माह में जन अभियान परिषद की योजना CMCLDP के अंतर्गत MSW करने के लिए सिरोंज विकासखण्ड समन्वयक श्री चरण सिंह जी दांगी का मुझे फोन आया, जिस पर मेरे द्वारा जन अभियान परिषद से MSW करने का विचार किया जबकि मैं पहले किसी अन्य युनिवर्सिटी से MSW करने का विचार कर रहा था। एवं मेरे द्वारा बरकतुल्ला युनिवर्सिटी ग्लोबल युनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया भी पता कर ली थी लेकिन मैने परिषद के माध्यम से BSW किया है एंव मै परिषद का कार्यकर्ता भी रहा हूँ इसलिए मैंने परिषद के साथ जुड़कर MSW करने पर विचार किया इसी बीच मेरी विकासखण्ड समन्वयक से MSW में प्रवेश को लेकर चर्चा हुई जिसमें इन्होंने लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन एंव फोन पे के माध्यम से पेमेन्ट करने कि बात कही तब मैने लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया रजिस्टेशन कंJAPM97225 एंव फोन पे के माध्यम से 5 जुलाई 2022 को विकासखण्ड समन्वयक के खाते में 2 चरणों में 3250 फीस पेमेंन्ट कर दी गई इसी प्रकार अन्य छात्रों के द्वारा भी फोन पे के माध्यम से फीस पेमेंन्ट कि गई थी तथा मेरे द्वारा 5 जुलाई को विकासखण्ड समन्वयक को फीस पेमेन्ट कर दी गई थी जबकि युनिवर्सिटी की प्रवेश कि अंतिम दिनांक 23 जुलाई 2022 थी तथा मेरे द्वारा प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाली MSW की कक्षाओं में भी उपस्थित रहा, जिसका प्रमाण उपस्थिति रजिस्टर में मेरे हस्ताक्षर है लेकिन अचानक विकासखण्ड समन्वयक श्री चरण सिंह जी दांगी के द्वारा मुझसे कह दिया कि आपका युनिवर्सिटी में प्रवेश नही हो पाया है।जब मैने विकासखण्ड समन्वयक से एडमिशन न होने का कारण जानना चाहा तो वह पहले तो अनर्गल बातो से गुमरहा करते रहे तथा 7 कक्षायें पूरी होने के बाद इनके द्वारा मुझसे युनवर्सिटी में प्रवेश न होने कि बात कही जब मैने युनिवर्सिटी में प्रवेश न होने का कारण पता किया तो तब तब मुझे फीस का जमा ना होने का कारण पता चला वहीं उन्होंने पूरे मामले की जांच कर संबंध के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

मेंटर नियुक्ति भी सवालों के घेरे में विगत दिनों पूर्व जन अभियान परिषद में मेंटर्स नियुक्तियों को लेकर भी सवाल उठाए जा चुके हैं जिसमें कई मेंटर्स ऐसे नियुक्त किए गए हैं जो कि 2 संस्थाओं में कार्यरत हैं, लेकिन विकासखंड समन्वयक के द्वारा यह कह दिया जाता है कि नियुक्तियां नवांकुर संस्था के माध्यम से की गई , लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया जिसमें अधिकारियों की मिलीभगत संभव प्रतीत होती है

Related posts

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक हुई सम्पन्न

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत भौरिया में हुआ निर्विरोध उप सरपंच का निर्वाचन

Ravi Sahu

सरपंच एवं जनपद सदस्यों की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

आधार ऑपरेटरों को किया जा रहा ब्लैक लिस्ट आधार यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

एलबीएस कॉलेज में ड्रेस कोड लागू,बिना ड्रेस कोड छात्रों को नही मिलेगा प्रवेश

Ravi Sahu

केडीबीएम इंटरनेशनल विद्यालय में आरटीई निशुल्क प्रवेश, बच्चों के साथ पालको का किया सम्मान

Ravi Sahu

Leave a Comment