Sudarshan Today
सिरोंज

सरपंच एवं जनपद सदस्यों की बैठक सम्पन्न

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो चीफ रिमशा खान

सिरोंज । गुरुवार को दोपहर 2 बजे संस्कार गार्डन सिरोंज पर भाजपा मंडल चितावर एवं देवपुर के सेक्टर प्रभारी, सरपंच एवं जनपद सदस्यों की बैठक क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री उमाकान्त शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। सरपंच चुनाव जीतने में बाद पूरी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि हो जाते हैं, जिसने वोट दिए उनके भी और जिन्होंने वोट नहीं दिए उनके भी। सभी प्रकार की हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को बिना किसी भेदभाव के लाभ दिलाना सभी का कर्तव्य है। यह बात बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री उमाकान्त शर्मा ने सरपंच एवं जनपद सदस्यों की बैठक में कही। श्री शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश में भाजपा नीत सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं, बिजली, पानी, सड़क की उपलब्धता एवं सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का ध्येय पर चलने के कारण ही सभी जगह भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा वाले जनप्रतिनिधि चुने गए हैं, उन्होंने उपस्थित सभी सरपंचों, जनपद सदस्यों से प्रदेश एवं देश की जन कल्याणकारी योजनाओं की निस्वार्थ भाव से जनता तक पहुँचाने का अनुरोध किया।बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्री दरयाब सिंह कुर्मी ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा हमीर सिंह यादव उपस्थित थी। बैठक में सभी नव निर्वाचित जनपद सदस्यों एवं सरपंचगण ने अपना – अपना परिचय दिया तथा अपने चुनाव के दौरान के अनुभव भी सुनाए। बैठक में चितावर एवं देवपुर मंडल अध्यक्ष द्वय श्री चरण सिंह राजपूत एवं श्री झारसिंह दांगी ने मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री उमाकान्त शर्मा का साल, श्रीफल, साफा से स्वागत किया।

बैठक को सबोधन करते हुए विधायक श्री शर्मा ने कहा कि अतिवृष्टि से मकानों, फसलों एवं अन्य सामग्री का जो नुकसान हुआ है, सभी सरपंचगण हल्का पटवारी को सूचित कर सर्वे करा लें तथा स्वयं मौके पर रहें जिससे सर्वे निष्पक्ष हो। उन्होंने बताया कि मजरा, राजस्व ग्राम मुख्य सड़क से नहीं जुड़ा है तो महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत सुदूर सड़क हेतु प्रस्ताव जनपद पंचायत के माध्यम से जिले में भिजवाये तथा किसी भी ग्राम पंचायत में कोई भी पात्र हितग्राही खाद्यान्न पर्ची, वृद्धावस्था पेंशन, कल्याणी पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित किसी भी प्रकार की योजना से वंचित न रहें तथा जनप्रतिनिधियों को सचेत करते हुए कहा कि पंचायत में निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा न स्वयं करें और न किसी को करने दें। इस अवसर पर श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा देश एवं प्रदेश में चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया तथा अधिक से अधिक पात्र हितग्राही को संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके इस हेतु भी प्रयास करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर बैठक पूर्व जनपद अध्यक्ष संजीव माथुर, जितेंद्र बघेल, हमीर सिंह यादव, पूर्व मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा, नारायणदास साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री संतोष चोरे, देवपुर मंडल अध्यक्ष श्री झारसिंह दांगी, चितावर मंडल अध्यक्ष श्री चरण सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में भाजपा चितावर एवं देवपुर मण्डल के सेक्टर प्रभारी, सरपंच एवं जनपद सदस्यगण उपस्थित थे।।

Related posts

युवा सरपंच का किया स्वागत

Ravi Sahu

विधायक उमाकांत शर्मा ने किया लगभग साड़े 3 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

Ravi Sahu

चुनावों में आचार संहिता के लगने से जय नव दंपतियों के विवाह के सपने हुए चकनाचूर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

पिछड़ा वर्ग के मसीहा कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा नही लगी तो भाजपा की सरकार भी नही रहेगी :- विनोद सेन

Ravi Sahu

लाल चौक से कारगिल तक निकाली गई ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा

Ravi Sahu

नगर पालिका चुनाव में भाजपा ने मारी बाज़ी, 15 सीटों पर लहराया जीत का परचम, कांग्रेस 4 पर सिमटी,

Ravi Sahu

Leave a Comment