Sudarshan Today
सिरोंज

मुक्तिधाम न होेने से बारिश के समय शव का अतिंम संस्कार करने में होती है परेशानी

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो चीफ रिमशा खान

सिरोंज। ग्राम पंचायत तरवरिया के अन्तगर्त आने वाले ग्राम फजलपुर में मुक्ति धाम न होने के कारण ग्रामीण काफी परेशान है। बारिश के समय में शव का अतिंम संस्कार करने की चिंता हमेश ग्रामीणों को सताती रहती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हमने कई बार मुक्ति धाम के निर्माण को लेकर सरपंच व प्रशसनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुके है। वहीं सिरोंज जनपद के अन्तगर्त अपने वाले ऐसे कई गॉव है जहां मुक्ति धाम ने होने से ग्रामीणों को काफी परेशनी का सामना करना पडता है। वहीं ग्राम फजलपुर में मुक्तिधाम न होने के कारण खुले में शव का अतिंम संस्कार करना पडता है। एक तरफ शासन द्वारा पंचायत स्तर पर अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन कई ग्राम शासन की इन योजनाओ से वचिंत है।
ग्रामीण अंचल में हालात ज्यादा खराब- पंचायतों में किए जाने वाले विकास कार्यों में मुक्तिधाम की सुविधा को प्रमुखता से नहीं लिया जा रहा है। जबकि समय पर यह सभी की आवश्यकता होती है। यही कारण है कि अधिकांश ग्रामीण अंचल में या तो मुक्तिधाम है ही नहीं या फिर अधूरे जीर्णशीर्ण हालत में पड़े हुए हैं। इसका एक उदाहरण टोरी बागरोद पंचायत के ग्राम पाटन का मुक्तिधाम ही है। जो पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त हालत में है। न चबूतरा ठीक हालत में है और न हीे टीनषैड। बारिश के दिनों में तो इतना पानी भर जाता है कि अंतिम संस्कार करना मुश्किल हो जाता है। इसी तरह तरवरिया पंचायत के ग्राम फजलपुर में भी लोग मुक्धिाम के अभाव में समस्या झेलने को विवश हैं।

Related posts

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का प्रस्फुटन योजना अंतर्गत नवीन समितियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

Ravi Sahu

एलबीएस कॉलेज के छात्रों ने सांची जाकर ली सांस्कृतिक विरासत की जानकारी

Ravi Sahu

मंदिर में चोरी, दान पेटी सहित पानी की मोटर लेकर फरार हुए चोर

Ravi Sahu

बजरंग दल की बैैठक हुई सम्पन्न

Ravi Sahu

24 आरक्षक आवास गृह का विधायक उमाकान्त शर्मा ने किया लोकार्पण

Ravi Sahu

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प

Ravi Sahu

Leave a Comment