Sudarshan Today
सिरोंज

एलबीएस कॉलेज के छात्रों ने सांची जाकर ली सांस्कृतिक विरासत की जानकारी

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो चीफ रिमशा खान

सिरोंज। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत सोमवार को शासकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विदिशा जिले की सांस्कृतिक धरोहरों का अवलोकन किया। शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने सांची के स्तूप एवं उदय गिरि की गुफाओं का भ्रमण कर नजदीकी से अध्ययन किया। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना एवं आइक्यूएसी प्रभारी प्रोफेसर अनामिका ठाकुर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों का टूर महाविद्यालय से रवाना हुआ। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु आयोजित किया गए शैक्षिक भ्रमण में प्रोफेसर महेश भाबोर, रितु बघेल, रजनी चौहान,संघ प्रिय गौतम ,राहुल गौर,डॉक्टर वसीम उल्ला खान, कल्पेश चौधरी एवं बी एल तांडेकर का योगदान रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लालचंद राजपूत ने चर्चा के दौरान बताया कि विद्यार्थियों के विकास हेतु शासन एवं महाविद्यालय स्तर पर पूरे मनोयोग से प्रयास किया जा रहा है। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष शिवकुमार भार्गव ने शैक्षणिक भ्रमण पर गए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष के रूप में रहते हुए वे विद्यार्थियों के हित में किए गए कार्यों के लिए हमेशा विद्यार्थियों के साथ रहेंगे। भ्रमण के पश्चात विद्यार्थियों से फीडबैक लिया गया। विद्यार्थियों ने इस तरह के कार्यक्रम की खुले मन से प्रशंसा की। साथ ही विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी के भाव नजर आ रहे थे। विद्यार्थियों ने कहा कि वे पहली बार इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण में गए हैं।

Related posts

भाजपा आईटी विभाग के जिला सह सयोंजक बनें – ऋषि शर्मा

Ravi Sahu

एलबीएस कॉलेज में ड्रेस कोड लागू,बिना ड्रेस कोड छात्रों को नही मिलेगा प्रवेश

Ravi Sahu

क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने नगर के विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण।

Ravi Sahu

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 30 वर्ष बाद सिरोंज आगमन कार्यकर्ताओं में आक्रोष – बैठक में 3 घण्टें लेट पहुचें नेता

Ravi Sahu

विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण

Ravi Sahu

करंट लगने से भैंस की मौत, बिजली विभाग की लापारवाही के चलते हुआ हादसा

asmitakushwaha

Leave a Comment