Sudarshan Today
सिरोंज

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का प्रस्फुटन योजना अंतर्गत नवीन समितियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो चीफ रिमशा खान

सिरोंज। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सिरोंज योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रस्फुटन योजना अंतर्गत नवीन समितियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर स्थित शासकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय सभागार में शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दरयाव सिंह कुर्मी, मुख्य वक्ता के रूप में आईं जिला समन्वयक पूजा बंधैया, एलबीएस कॉलेज प्राचार्य लालचंद्र राजपुत, विकासखंड समन्वयक चरण सिंह दांगी, वरिष्ठ प्राध्यापक एसआर तिवारी, एवं प्राचार्य डॉक्टर लालचंद राजपूत ब्लॉक समन्वयक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती का पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड की 13 प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष सचिव एवं प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे स्वच्छता, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, कृषि एवं भारत सरकार तथा मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं का अपना स्वर्णिम मध्य प्रदेश अंतर्गत समिति सदस्यों को ग्राम विकास की अवधारणा, नेतृत्व विकास, मूल्यांकन विषय एवं कार्यक्रमों को संचालित करने की जानकारी दी। इस दौरान मंच का संचालन सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता नरेंद्र सिंह दांगी द्वारा किया गया तो वही सर्व धर्म जन कल्याण सेवा समिति संस्था प्रमुख प्रमोद रघुवंशी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्फुटन समितियों के साथ नवाकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि मोहन रघुवंशी, अंकित पाठक, किशोर कुर्मी, रामचरण कुर्मी एवं सीएमसीएलडीपी छात्रों को परामर्श देने वालों में माधुरी देवलिया, नरेन्द्र सिंह दांगी, दिनेश शाक्य, कृष्णचंद पटेल, इंदर रघुवंशी आदि मौजूद रहे।व्यक्तिगत एवं नेतृत्व विकास बहुत जरुर – नेतृत्व विकास ग्रामीण विकास, भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी प्रशिक्षण में जिला समन्वयक पूजा बंधैया ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यक्रमों एवं योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही ब्लॉक समन्वयक चरण सिंह दांगी द्वारा परिषद द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का परिचय एवं सीएम जन सेवा योजना के प्रशिक्षण में भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए नेतृत्व विकास के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

Related posts

परशुराम सेना और करणी सेना के पदाधिकारियों ने की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात

Ravi Sahu

भागवत कथा के तीसरे दिन सती चरित्र रोचक प्रसंग

Ravi Sahu

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन जिले में तीन चरणों में सम्पन्न होगा

Ravi Sahu

जमीन हड़पने को लेकर पत्नी ने अपने प्रेमी व साथियों के साथ मिलकर की पति की हत्या

Ravi Sahu

पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के सम्मान में वार्ड नं 18 में मनोज सांईनाथ हुए निर्विरोध निर्वाचित

Ravi Sahu

मुक्तिधाम न होेने से बारिश के समय शव का अतिंम संस्कार करने में होती है परेशानी

Ravi Sahu

Leave a Comment