Sudarshan Today
देशमध्य प्रदेश

कार्यकर्ताओं की ताकत से पंचायत एवं निकाय चुनाव

*कार्यकर्ताओ* *की* *ताकत* से *पंचायत* *एवं* *निकाय* *चुनाव* *भाजपा* *ही* *जीतेगी* – *श्री* *रामपालसिंह* *राजपूत* *पूर्व* *मंत्री*
त्रिस्तरीय पंचायत-निकाय के चुनाव,मोदी जी के 8 साल बेमिशाल पखवाड़ा मनाने की तैयारी को लेकर सीहोर जिला भाजपा की बैठक संपन्न
*सुदर्शन* *टुडे* *संवाददाता* *दिनेश* *तिवारी* *सीहोर*

सीहोर। पंचायती संस्थाओं के चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं होते हैं,लेकिन संगठन के माध्यम से अधिक से अधिक पार्टी के कार्यकर्ता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीते,चुनाव में,चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं से समन्वय और संवाद के बाद एकमत होकर कार्यकर्ता चुनाव लड़े ताकि भाजपा की विचारधारा की ऐतिहासिक जीत हो। प्रत्याशी की घोषणा से पहले सभी का समन्वय हो,सभी मिल कर समन्वय से चुनाव लड़े और जीतें यह बात जिला भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री रामपालसिंह राजपूत ने जिला भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहे। श्री रामपालसिंह राजपूत ने कहा की पंचायत और निकाय चुनाव में कार्यकर्ता केंद्र की मोदी जी की एवं प्रदेश में शिवराजसिंह चौहान जी की सरकार के कार्य घर घर जा कर बताये। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री रामपालसिंह राजपूत ने कहा कि शिवराज जी के अथक परिश्रम का परिणाम है की 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हो रहे है । पंचायती संस्थाओं के चुनाव में पंचायत चुनाव संचालन समिति का गठन हो, जनपद चुनाव समिति का गठन हो, जिला पंचायतों के हर वार्ड में एक प्रभारी बनाना है। जनपद पंचायत वार्ड में भी एक अलग प्रभारी बनाना है। कानून विषय के जानकार वकीलों को भी प्रभारी बनाया जाए सोशल मीडिया की टीम बने। संगठन की मंशा अनुसार चुनाव को पूरी ताकत के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर व संवाद कर रणनीति तैयार की जाए और सभी को जिम्मेदारियां सौपी जाए। जिला भाजपा की बैठक को नगरीय निकाय चुनाव के सीहोर जिला प्रभारी श्री जोधासिंह अटवाल ने कहा कि सीहोर जिले में 7 नगर पंचायत एवं दो नगरपालिका है। इन सभी मे हमारे पार्षद जीत कर आये इसको लेकर सभी के समन्वय से उम्मीदवार मैदान में उतारे जाये और वे जीत कर आये ताकि सभी निकायों में अध्यक्ष के रूप में विजय ही कर भाजपा का परचम लहरा सके। श्री अटवाल ने कहा कि यह चुनाव महत्वपूर्ण ही नहीं, अति महत्वपूर्ण है क्योंकि इस चुनाव के बाद 2023 में विधानसभा के चुनाव और 2024 में लोकसभा के चुनाव हमारे सामने है। जिला बैठक को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मोदी सरकार 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम के संभाग प्रभारी श्री आलोक शर्मा ने कहा कि 30 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के 8 साल पूर्ण हो रहे है। 8 साल पूरे होने पर 30 जून से 15 जून तक 8 साल बेमिसाल के तहत सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाना है। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े में भारतीय जनता पार्टी, किसान मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, किसान मोर्चा,युवा मोर्चा सहित अन्य सभी मोर्चा प्रकोष्ठ को कार्यक्रमो की जिम्मेदारी सौपी गई है। सभी मोर्चों प्रकोष्ठ मंडल स्तर तक उक्त दिये गये कार्यक्रमो को सम्पन्न करेंगे। 2 जून को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सदस्य व अन्य वरिष्ठ नेता पूरे प्रदेश में पत्रकार वार्ता आयोजित कर मोदी सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराएंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने कहा की पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है,उसके बाद निकाय चुनाव हम सब के सामने है। पंचायती संस्थाओं के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की ताकत के बल पर हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगे और अधिक से अधिक भाजपा समर्थक हमारे उम्मीदवार पंच, सरपंच,जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य के रूप में जीत कर आये। कार्यकर्ताओ की ताकत से हम जिले की सभी जनपदों एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बनाएंगे। हमारी चुनाव की तैयारियां पूरी है। कार्यकर्ताओं से नियमित संवाद व समन्वय के साथ पार्टी चुनाव में उतरेगी और बूथ स्तर तक समितियों का गठन किया जा चुका है बूथों का डिजिटलाइजेशन भी हो चुका है।
बैठक में सर्वप्रथम भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय,धारासिंह पटेल,राजकुमार गुप्ता,रवि नागले,लखन यादव,सुशील संचेती, पंकज गुप्ता,उमेश शर्मा,हृदेश राठौर आदि ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया। बैठक में स्वागत भाषण भाजपा जिला प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती ने दिया। सम्पन्न
जिला कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत,आलोक शर्मा पूर्व महापौर नगर निगम भोपाल,निकाय चुनाव प्रभारी जोधासिंह अटवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय,जिला भाजपा के प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती,विधायक गण करणसिंह वर्मा, रघुनाथसिंह मालवीय, सुदेश राय,देवीसिंह परमार,रामगोपाल टेलर,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रघुनाथ सिंह भाटी,जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता,रवि नागले,श्रीमती सूर्या चौहान,श्रीमती अमिता अरोरा,श्रीमती नवदीप कौर,बरखा वर्मा, भूपेंद्रसिंह सिसोदिया, सीताराम यादव, अजीत सिंह, कैलाश बगाना, अनुपम गौड़, कमलेश कटारे,पंकज गुप्ता,गोपाल सिंह इंजीनियर,दामोदर राय, जसपाल सिंह अरोरा,शाहिद पटेल,देवीसिंह धुर्वे सहित अन्य पदाधिकारी मंचासीन थे। जिला बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष, संयोजक,सभी मंडल अध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ नेता अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष लखन यादव ने एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री धारासिंह पटेल ने व्यक्त किया।

Related posts

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना के एन सी सी कैडिट्स हर्ष प्रताप सिंह सिकरवार एवं प्रखर नामदेव गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए हुए दिल्ली रवाना

Ravi Sahu

संगठित समाज ही सशक्त समाज बन सकता है

Ravi Sahu

पथरिया में उत्साह के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 

Ravi Sahu

भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन

Ravi Sahu

हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत भाजयुमो द्वारा अमर शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर हुआ वृक्षारोपण

Ravi Sahu

भाईदूज पर बहन ने लगाया तिलक भाई ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Ravi Sahu

Leave a Comment