Sudarshan Today
देशमध्य प्रदेश

अधिकारी करवा रहे सरकारी राजस्व जमीन की कौड़ी के मौल बंदरबांट

खबर रायसेन
चंद्रेश जोशी रायसेन
मो 9826017429

, गंजबाजार की जमीन पर एक किराना व्यापारी हड़परहा जमीन को ,पन्नी तिरपाल लगाकर कर रहा दुकान का अवैध निर्माण, प्रशासनिक राजस्व अधिकारी बने खामोश
रायसेन। जिला प्रशासन के अधिकारियों की मेहरबानी से शहर के गंज बाजार में खाली पड़ी राजा जमीन की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की ओर लगी हुई है। इसके पहले भी राजा जमीन योगी करोड़ों रुपए कीमत की थी उसे पर व्यापारियों द्वारा अतिक्रमन कर पक्की दुकानों का निर्माण कर लिया गया है। इस तरह करोड़ की जमीन लाखों रुपए में प्रशासनिक अधिकारी लेनदेन करके खुद आगे आकर अतिक्रमन करवा रहे हैं हालांकि ऐसा नहीं है इसकी जानकारी नागरिकों जन प्रतिनिधियों जिम्मेदार अधिकारियों और बड़े अधिकारियों को नहीं हो। ऐसा हो ही नहीं सकता। इसके पहले भी नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने इसी किराना व्यापारी को सरकारी जमीन पर पक्की दुकान का निर्माण करवा दिया था वह भी मोटी रकम लेकर वर्तमान में एक बार फिर वही किराना दुकानदार द्वारा दूसरी दुकान का निर्माण कराया जा रहा है वह भी चोरी चुपके तरीके से पानी तिरपाल लगाकर। जिला प्रशासन की करोड़ों रुपए कीमत की बेशकीमती जमीन पर व्यापारियों द्वारा सेंड गार्ड कर मानव अतिक्रमण करने की होड़ सी मची हुई है ।मालूम हो कि इससे पहले भी यहां शहर के बड़े-बड़े धन्ना सेठ साहूकार या बड़े गल्ला कपड़ा व्यापारियों व द्वारा राजस्व की जमीन को हड़पकर राजस्व की बेशकीमती जमीन पर आलीशान भवन शॉपिंग मॉल बनवा लिए हैं ।हालांकि सालों से राजस्व की जमीन पर ली थी ।लेकिन सूत्रों के हवाले से यह बताया जा रहा है कि पिछले 50 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी मार्केट की लीज रिन्यू नहीं कराई गई है। व्यापारियों द्वारा इसका टैक्स और किराया भी जमा नहीं किया जा रहा है ।जिससे शासन को लाखों करोड़ों रुपए की शासन को राजस्व की हानि हो रही है।
कलेक्टर साहब जरा एक नजर अतिक्रमण पर…..
पिछले 5 से 6 सालों में यहां राजस्व विभाग की खाली पड़ी करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर मानव अतिक्रमण वालों की वारसी आ गई है। इसके पहले बिना टैक्स बिना नगर पालिका से परमिशन लिए उत्तम ड्रेस रायसेन के संचालक सुनील गुप्ता द्वारा अतिक्रमण कर एक बेशकीमती मार्केट में दुकान का निर्माण कर लिया इसके बाद किराना व्यापारी जगदीश खूबचंदानी द्वारा भी दुकान के पीछे खाली पड़ी जमीन पर विशाल गोदाम का निर्माण कर लिया अब रिपेयरिंग किया में वह एक 20 *70 के प्लाट का निर्माण किया जा रहा है। किराना व्यापारी जगदीश खूबचंदानी कहते हैं हमारे पास जमीन का पटटा है लीजहै। लेकिन इस मामले की सच्चाई है कि अगर जांच की जाए तो उनके पास एक कागज का टुकड़ा भी नहीं निकलेगा। फर्जी तरीके से वह दुकान का अवैध निर्माण करवा रहा है ।कलेक्टर अरविंद दुबे से अतिक्रमण को रोकने की मांग की है ।ताकि सरकारी राजस्व की जमीन को अतिक्रमण होने से बचाया जा सके। वर्तमान में किराना व्यापारी जगदीश खूबचंदानी द्वारा यहां पर दीवार के रिपेयरिंग के नाम पर यहां एक दुकान का अवैध निर्माण किया जा रहा है।यह बड़े हैरत और आश्चर्य की बात है।लेकिन नपा परिषद के अफसरों के अवैध दुकान निर्माण की जानकारी ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता।

Related posts

सीहोर जिले के सभी निकायों में पार्षद प्रत्याशियों ने ग्रीन संकल्प के तहत किये वृक्षारोपण,जिले को हराभरा बनाने का लिया संकल्प

Ravi Sahu

हैंडपम्पों में बढ़ाएं पाइप लाइन, कराएं आवश्यक व्यवस्था बहोरीबंद एसडीएम ने विभिन्न ग्रामों का दौरा कर देखी पेयजल व्यवस्था

Ravi Sahu

सुदामाजी की दीन दशा देखकर भर आईं भगवान की आंखें सातवें दिन हुआ श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम

Ravi Sahu

देर शाम शहर के कलाकारों ने लता मंगेशकर को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

sapnarajput

अशोकनगर में किसानों का डर: हल्की बारिश के साथ गिरे ओले, धनिया-सरसों की फसलों को नुकसान, ठंड का कहर शुरू

Admin

पत्रकारों के हित में एक होने की आवश्यकता – राधाबल्लभ शारदा

Ravi Sahu

Leave a Comment