Sudarshan Today
कटनीमध्य प्रदेश

पत्रकारों के हित में एक होने की आवश्यकता – राधाबल्लभ शारदा

 

 

राजेंद्र खरे कटनी

 

जबलपुर। ,  एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दादा  राधावल्लभ शारदा जी प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री गणेश वैरागी गन्नू भैया, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री पी सी तिवारी एवं श्री जगदीश जोशी अध्यक्ष जिला ईकाई  रायसेन का नगर आगमन हुआ, उनके आगमन पर यूनियन के जबलपुर जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, , जयराज चौधरी, राहुल पटेल,  कोषाध्यक्ष शिवानी बेन,  सहसचिव सुनील साहू, अकलीम खान, जतिन दत्त, आकाश कांत दुबे ,एवं कार्यकारिणी सदस्य प्राची सक्सेना, पंकज विश्वकर्मा एवं उत्कल यादव समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश यादव स्वागत किया। आपके आगमन पर यूनियन के  जिला ईकाई यूनियन के अन्य साथियों द्वारा पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, अतिथियों का  जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव   द्वारा शॉल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर  एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दादा राधावल्लभ शारदा ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि संगठन एक ऐसी इकाई है जिसमें कुछ भी कर गुजरने की ताकत होती है हमारा यह संगठन पत्रकारों के हित के लिए बनाया गया है और हमारा उद्देश्य है की हम इसमें अधिक से अधिक पत्रकारों को जोड़ें व उनके हक व आवाज के लिए एकजुट होकर खड़े हो ।

एक उदाहरण देते हुए प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने कहा कि एक बहेलिया ने कवूतर पकड़ने के लिए जाल फैलाया था और कवूतर उसमें फंस गए कवूतर एक नहीं थे एक के बाद एक उड़ते थे परन्तु जाल से बाहर निकल नहीं पा रहे थे सबने आपस में एक विचार किया की हम सब मिलकर एक साथ ऊड़गें ,बस सबने एक साथ उड़ान भरी तो बहेलिया अवाक रह गया क्योंकि उसकी जाल भी चली गई इसे कहते है एकता। श्री शारदा ने कहा कि पत्रकारों के हित एक कदम और उठाया है वह यह है कि समाचार पत्रों में काम करने वाले मित्रों को मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार वेतन मिले, पत्रकारों का पी एफ में मालिक का हिस्सा मालिक दे और पत्रकार को अपना ही हिस्सा देना होगा सुनने में आया है कि पत्रकार को मालिक का हिस्सा भी देना पड़ता है एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों के हित में काम करने के साथ ही हम सभी समाज सेवा का कार्य भी पूर्ण निष्ठा से करेंगे।

पत्रकारों के हित में एक होने की आवश्यकता – राधाबल्लभ शारदा

राजेंद्र खरे कटनी

जबलपुर। , एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दादा राधावल्लभ शारदा जी प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री गणेश वैरागी गन्नू भैया, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री पी सी तिवारी एवं श्री जगदीश जोशी अध्यक्ष जिला ईकाई रायसेन का नगर आगमन हुआ, उनके आगमन पर यूनियन के जबलपुर जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, , जयराज चौधरी, राहुल पटेल, कोषाध्यक्ष शिवानी बेन, सहसचिव सुनील साहू, अकलीम खान, जतिन दत्त, आकाश कांत दुबे ,एवं कार्यकारिणी सदस्य प्राची सक्सेना, पंकज विश्वकर्मा एवं उत्कल यादव समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश यादव स्वागत किया। आपके आगमन पर यूनियन के जिला ईकाई यूनियन के अन्य साथियों द्वारा पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, अतिथियों का जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव द्वारा शॉल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दादा राधावल्लभ शारदा ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि संगठन एक ऐसी इकाई है जिसमें कुछ भी कर गुजरने की ताकत होती है हमारा यह संगठन पत्रकारों के हित के लिए बनाया गया है और हमारा उद्देश्य है की हम इसमें अधिक से अधिक पत्रकारों को जोड़ें व उनके हक व आवाज के लिए एकजुट होकर खड़े हो ।
एक उदाहरण देते हुए प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने कहा कि एक बहेलिया ने कवूतर पकड़ने के लिए जाल फैलाया था और कवूतर उसमें फंस गए कवूतर एक नहीं थे एक के बाद एक उड़ते थे परन्तु जाल से बाहर निकल नहीं पा रहे थे सबने आपस में एक विचार किया की हम सब मिलकर एक साथ ऊड़गें ,बस सबने एक साथ उड़ान भरी तो बहेलिया अवाक रह गया क्योंकि उसकी जाल भी चली गई इसे कहते है एकता। श्री शारदा ने कहा कि पत्रकारों के हित एक कदम और उठाया है वह यह है कि समाचार पत्रों में काम करने वाले मित्रों को मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार वेतन मिले, पत्रकारों का पी एफ में मालिक का हिस्सा मालिक दे और पत्रकार को अपना ही हिस्सा देना होगा सुनने में आया है कि पत्रकार को मालिक का हिस्सा भी देना पड़ता है एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों के हित में काम करने के साथ ही हम सभी समाज सेवा का कार्य भी पूर्ण निष्ठा से करेंगे।

Related posts

किसान आत्मनिर्भर हो तो ,होगा देश का विकास

asmitakushwaha

2 दिसंबर से घट यात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ होगा पंचकल्याणक महा महोत्सव

Ravi Sahu

नागर को सांसद का टिकिट मिलने पर विधायक मोहन शर्मा हजारीलाल दांगी ने सांसद निवास पहुंचकर दी बधाई।

Ravi Sahu

बिना अनुमति के बिक रहा श्रीधर सिद्धी विनायक ट्रेड सेंटर, विक्रेता अलका गद्रे के पास नहीं रेरा और टाउन एंड कंट्री की अनुमति

Ravi Sahu

लाड़ली बहना और अमित शाह के कारण रहे आश्चर्यजनक परिणाम- जयवर्धन सिंह

Ravi Sahu

भगवान परशुराम के जन्म उत्सव पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा चल समारोह धूमधाम से निकाला गया

asmitakushwaha

Leave a Comment