अशोकनगरएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
अशोकनगर में मौसम का बदलाव।
जिले में बुधवार से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। बीती रात जिले में बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। ओलों के चलते धनिया और सरसों की फसल को नुकसान हुआ। किसानों को चिंता सताने लगी है।
शुरुआती दौर में मावठे की बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही। लगातार तीन दिन की बारिश के बाद अब किसानों को चिंता सता रही है। शुक्रवार शाम को सर्द हवाओं के साथ के साथ हल्की बारिश भी हुई। जिले के शाढ़ौरा समेत कई जगह लगभग एक मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे हैं। शनिवार सुबह से ही सर्द हवाएं शुरू हो गई हैं। दिन का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस है।
बुधवार रात हुई बारिश के बाद राजपुर में ओलावृष्टि हुई थी। बीती रात शाढ़ौरा में ओले पड़े। जिससे अब किसानों को चिंता सताने लगी है। मावठे के बारिश से नुकसान होने का भय बना हुआ है ।
खबरें और भी हैं…