Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना के एन सी सी कैडिट्स हर्ष प्रताप सिंह सिकरवार एवं प्रखर नामदेव गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए हुए दिल्ली रवाना

सुदर्शन टुडे गुना

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना के दो कैडिट्स हर्ष प्रताप सिंह सिकरवार एवं प्रखर नामदेव 35वीं वाहिनी एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल सुदिप्ता घोष के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस परेड का मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ कंटिजेंट आज रात 10:30 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो रहा है जिसमें पहली बार 35वी वाहिनी एनसीसी शिवपुरी से 5 कैडेट्स और डी-कंपनी गुना से पहली बार 2 कैडेट एक साथ जा रहे हैं, इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिये 35 बी वाहनी शिवपुरी के कमान अधिकारी, एस एम जयराम जाट सर, पीआई स्टाफ के निरंतर प्रयास एवं पांचों कैडेट्स के कठोर परिश्रम से संभव हो पाया है जिसके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी के तिवारी , समस्त स्टॉफ ,डी-कंपनी गुना के एनसीसी अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार भिरोरिया, सीनियर अंडर ऑफिसर आदित्य जाट व गुना जिले एन सी सी अधिकारी सेकंड ऑफिसर यसवंत शर्मा ,सेकंड ऑफिसर संजय झा एवं थर्ड ऑफिसर एल के शर्मा डी-कंपनी एवं गुना जिले समस्त कैडेट्स की और से 35 बी वाहिनी के कमान अधिकारी एवं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कंटिजेंट कमांडर कर्नल सुदिप्ता घोष सर, 35वीं महीने के सूबेदार मेजर जयराम जाट सर, पीआई स्टाफ, अन्य सिविल स्टाफ एवं , कैडिट्स हर्ष प्रताप सिंह सिकरवार,एवं प्रखर नामदेव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

Related posts

चिलवाहा वनरेंज वन बीट भरदा में करीब 100 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण अवैध पेड़ों की कटाई ने लिया नया मोड़

Ravi Sahu

मॉं नर्मदा को बदनावर की धरती पर लाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी : शेखावत 

Ravi Sahu

मढियारास ने जीता कप बरगांव को मिला दूसरा स्थान 

Ravi Sahu

बढ़ते कोरोना की लहर को देखते हुए महा वेक्सीन अभियान जारी

Ravi Sahu

वृद्धाश्रम दमोह में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

केबीसी के नाम से आ रहे है व्हाट्सएप एस एम एस बात करने के उपरांत अपशब्दो का प्रयोग

Ravi Sahu

Leave a Comment